पल्स पोलियो टीकाकरण के लिए दीवार लेखन कर ग्राम वासियों को प्रेरित किया गया

Shares

पल्स पोलियो टीकाकरण के लिए दीवार लेखन कर ग्राम वासियों को प्रेरित किया गया, सीएम फेलो निलेश जी मिश्रा के दिशा निर्देश में आशा कार्यकर्ता के साथ मिलकर गांव अरनिया मामादेव में पल्स पोलिया टीकाकरण के संदर्भ में ग्राम वासियों को घर जाकर अपील की गई एवं गांव में दीवार लेखन कर 5 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण करने के लिए दीवार लेखन कर जागरूक किया गया एवं उनसे अपील की गई हर एक बच्चे का संपूर्ण टीकाकरण अवश्य करवाए कोई भी बच्चा टीकाकरण से वांछित न रहे
जिसमें मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र राजमल दास एवं मंगला सेन तथा आशा कार्यकर्ता हेमलता पाटीदार एवम् ग्रामवासी उपस्थित थे

also read ~ जावद विधानसभा में कड़ी कशमकश और टक्कर के बीच श्री ओमप्रकाश जी सखलेचा की ऐतिहासिक विजय में डीकेन की देवतुल्य जनता का अहम योगदान

Shares
ALSO READ -  मनासा और नीमच के बिच हुआ टैक्टर और TUV गाड़ी का एक्सीडेंट
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment