विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर जी के गीतों को गुनगुना के दी श्रद्धांजलि
मन्दसौर जन भागीदारी समिति लता मंगेशकर शासकीय संगीत महाविद्यालय, जन परिषद मंदसौर क्षेत्र और अखिल भारतीय साहित्य परिषद ने संयुक्त रूप से भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी को आयोजित गीतांजलि कार्यक्रम में उनकी पुण्यतिथि पर स्मरण कर गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की।
राम टेकरी तेलिया टैंक स्थित डांगी सभागृह में
उक्त संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा मां सरस्वती की सच्ची शादी का और स्वर की देवी मानी जाने वाली लता मंगेशकर जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
ज्ञात है कि लता मंगेशकर जी को भारत रत्न ,पद्म भूषण ,पद्म विभूषण ,दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्राप्त हैं।
हार्दिका दुबे ने मन क्यों बहका रे बहका,
लोकेंद्र पांडे ने एक तेरा साथ मुझे दो जहां से प्यारा है,
गीत
राजकुमार अग्रवाल ने मौसम है आशिकाना,
हिमांशु वर्मा ने न जाने मेरे दिल को क्या हो गया ,
राहुल राठौर ने दिल हुम हुम करे ,
नरेंद्र त्रिवेदी ने अगर तुम न होते,
अजय डांगी श्रीमती चंदा डांगी ने ए मेरे वतन के लोगों ,
सिमरन बेलानी ने शायद मेरी शादी का खयाल गीत कर भावांजलि प्रदान की।
इस अवसर पर राजेंद्र तिवारी और इंजीनियर दिलीप कुमार जोशी,अजीजुल्लाह खान सर ने उनसे जुड़े संस्मरण साझा किए।
संचालन नरेंद्र कुमार त्रिवेदी सूत्रधार ने किया ।
ये भी पढ़े –नवाचार: अनुयोग हॉस्पिटल ने स्कूल में बांटे पौधे