जिले में धार्मिक स्‍थलों पर 22 जनवरी तक होंगे विभिन्‍न कार्यक्रम 

Shares

जिले में धार्मिक स्‍थलों पर 22 जनवरी तक होंगे विभिन्‍न कार्यक्रम 

धार्मिक स्‍थलों पर सुंदर कांड, लेजर शो, महाआरती व प्रसादी वितरण भी होंगे

प्राण प्रतिष्‍ठा के उपलक्ष्‍य में शिवना घाट पर 51 हजार दीप जलाए जाएंगे

मंदसौर – अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पावन उत्‍सव के दौरान शहर के 14 धार्मिक स्‍थलों पर 22 जनवरी 2024 तक विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जाएगें। जिसके अंतर्गत श्री पशुपतिनाथ मंदिर पर 22 जनवरी को मंदिर विद्युत सजावट, घाट सजावट, प्रात: राम धुन, हनुमान चालीसा पाठ, महा आरती राम मंदिर शिवना घाट, प्रसादी वितरण, लेजर शो, 51 हजार दीप प्रज्‍वलन मंदिर घाट, आतिशबाजी, फायर शो, श्री नीलकंठ महादेव मंदिर रेल्वे स्टेशन रोड मंदसौर पर 22 जनवरी को अभिषेक व संध्या को दीपक का आयोजन व महाआरती, महाप्रसाद प्रातः से सध्या तक, शनि मंदिर खानपुरा में 22 जनवरी को महाआरती एवं 2024 दीपक लगायेगे, गणपति चोक व्यापारी मंडल व रहवासियों द्वारा 22 जनवरी को 1.5 क्विंटल का सुजी के हलवे का प्रसाद, आतिश बाजी 11 ढोल, गणपति जी की महा आरती, लाइव स्क्रीन पर अयोध्या से आरती, भगवा सजावट वरुण देव मंदिर से बड़ा चोक, जलेश्वर महादेव भूरिया महादेव, नर्सिंग घाट गली तक लाइट डेकोरेशन, डीजे पर भजन होगे, बड़े बालाजी बस स्टैंड पर 22 जनवरी को प्रसाद, महाआरती, सजावट लाइट डेकोरेशन एवं भजन, राम मंदिर रामटेकरी संतोष शर्मा व रहवासियों 31, सुदामा नगर मंदसौर द्वारा 22 जनवरी को दोपहर 2 बजे से संध्‍या तक ध्वज एवं कलश यात्रा अखाड़े के साथ निकाली जाएगी, खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट मंदसौर द्वारा 22 जनवरी को महा आरती 11 ढोल से आरती 6.20 पर, आतिशबाजी, रंगोली डेकोरेशन एवं फूलों से श्रृंगार, राम सीता लक्ष्मण एवं हनुमान आगमन प्रसादी वितरण, श्री चारभुजा नाथ मंदिर बड़ा चौक मंदसौर पर 22 जनवरी को प्रात: 9.30 बजे से संध्‍या तक सुंदर कांड, आरती एवं प्रसादी वितरण,  विश्वपति शिवालय गांधी चौराहे पर सर्व समाज के सहयोग 22 जनवरी को प्रात: 9.30 बजे से संध्‍या तक विशाल महा आरती एवं महाप्रसादी 51 हजार लड्डुओं का भोग 51 ढोल से महा आरती रात्रि 8 बजे, कार सेवकों का सम्मान, प्रभु श्री राम पर आधारित कविताओं का पाठ मंचन रात्रि कालीन आतिशबाजी, श्री पिपली वाले अम्बे माता मंदिर पर 22 जनवरी तक कलश यात्रा, हनुमंत कथा, यज्ञ, सुंदर कांड, भजन संध्या, प्राण प्रतिष्ठा, महा आरती, महा प्रसादी, भंडारा, श्री तलाई वाले बालाजी पर 20 जनवरी से 25 जनवरी तक 108 कुंडीय हवन, शिखर कलश स्थापना, 20 जनवरी कलश यात्रा, 25 जनवरी 2024 को महाआरती, प्रसादी भंडारा माहेश्वरी धर्मशाला में, श्री वीर हनुमान मंदिर गांधी नगर मंदसौर पर 19 से 22 जनवरी तक कलश यात्रा, पूजा अर्चन स्थापना, हवन, अखंड रामायण पाठ, सुंदर कांड, कलश स्थापना, महा आरती एवं प्रसादी भंडारा, श्री जगदीश मंदिर जीवागंज कार्यालय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज जगदीश मंदिर पंचायत में 22 जनवरी को विद्युत रौशनी, दीपदान, पूजा, अर्चन, आरती एवं प्रसादी वितरण, खड़े बालाजी मंदिर गांधी चौराहा पर 22 जनवरी को श्री राम प्रतिष्ठा, विद्युत रौशनी, दीपदान, पूजा, अर्चन महा आरती एवं प्रसादी का वितरण  किया जाएगा।

ये भी पढ़े – रोल प्रेक्षक श्री बाबूसिंह जामोद ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment