विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं,
शिविर में प्राप्त आवेदनों का मौके पर ही किया जा रहा निराकरण,
ड्रोन के माध्यम से किसानों को खेती की नई-नई तकनीकों के बारे में दी जा रही जानकारी,
खण्डवा – विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निकाली जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को जनपद पंचायत खालवा की ग्राम पंचायत खालवा पुलिस आबादी में संकल्प रथ के माध्यम से उपस्थित ग्रामीणजनों को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संदेश का वाचन सुनाया गया। इस दौरान आयोजित शिविर में सभी खण्ड स्तरीय विभाग प्रमुखों द्वारा अपने विभागीय योजना की जानकारी उपस्थित जनसमुदाय को प्रदाय की गई। शिविर में श्रीमति झापूबाई पति विश्राम, श्रीमति लीलाबाई चाटू को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ दिया गया। इसके अलावा श्री गयाप्रसाद साध को प्रधानमंत्री आवास योजना, श्रीमति कस्तूरीबाई साध को उज्जवला योजना, श्री जितेन्द्र जायसवाल को आयुष्मान भारत योजना, श्री किशोर चोरे को स्वच्छ भारत मिशन योजना एवं श्रीमति कमलाबाई को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिलने पर अपनी जुबानी विकास की कहानी सुनाई गई। शिविर में कुल 156 आवेदन प्राप्त हुये, जिसमें से 148 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया तथा शेष लंबित 8 आवेदनों को निराकरण हेतु संबंधित विभाग को अंतरित किये गये। शिविर में 42 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये एवं 13 हितग्राही के आधार कार्ड अपडेट किये गये।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत सात्री पुनर्वास में आयोजित कार्यक्रम में शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से ग्रामीणजनों को अवगत कराया गया। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। विभागों द्वारा चलाई जा रही योजना की जानकारी विभाग प्रमुखों द्वारा दी गई। इस दौरान आयोजित शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित 88 आवेदन प्राप्त हुए है। साथ ही विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत छैगांवमाखन विकासखंड की ग्राम पंचायत सालई एवं जामन्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम, भारत आयुष्मान कार्ड योजना अंतर्गत आयुष्मान जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया भी किया गया। इसके अलावा खेल-कूद प्रतियोगिता अंतर्गत महिलाओं की कुर्सी दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनपद पंचायत पुनासा की ग्राम पंचायत पालसुद रैयत में आयोजित शिविर में 102 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 66 आवेदनों को मौके पर ही निराकरण किया गया तथा शेष 36 आवेदनों का निराकरण करने हेतु संबंधित विभाग को भेज दिए गए है। इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। शिविर में हितग्राहियों द्वारा योजनाओं का लाभ मिलने से उनके जीवन में खुशहाली आने पर अपने विचार भी व्यक्त किए। ग्राम पालसुद रैयत में आयोजित शिविर में 5 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए तथा हेल्थ केम्प का भी आयोजन किया गया तथा हेल्थ कार्ड वितरित किए गए। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित ग्राम पंचायत पाबई में आयोजित कार्यक्रम में गीताबाई को जल किट का वितरण किया गया। इसके अलावा राजेश खतवाने के खेत में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा ड्रोन का प्रदर्शन कर खेती की नई नई तकनीकों के बारे में जानकारी दी। शिविर में 4 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए।
ये भी पढ़े – कंट्रोल ट्रैफिक के साथ मोरटक्का पुल हुआ चालू हल्के वाहन को पुल से करवाया जा रहा पार