स्वाधीनता संग्राम के अमर सैनानी हेमू कालाणी…….उमरावसिंह गुर्जर
वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ ने मनाया हेमू कालाणी शहादत दिवस
नीमच। भारतमाता के वीर सपूत अमर शहीद बलिदानी हेमू कालाणी की पुण्यतिथि के अवसर पर वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ सम्बंध भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों द्वारा सिन्धी कालोनी चौराहा पहूंचकर वरिष्ठजनों की उपस्थिति में शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा पर पुष्पमाला पहनाकर पुष्प अर्पित कर उनकी शहादत को याद करते हुए उनकी पुण्यतिथि मनाई।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी भाजपा नेता उमरावसिंह गुर्जर ने बताया कि आज हम एक ऐसे वीर अमर शहीद हेमू कालाणी की पुण्यतिथि मना रहे है जिन्होंने देशहित में किशोर अवस्था में ही देशवासियों से विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार और स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने का आग्रह किया था उनकी उत्कट देश भक्ति स्वतंत्रता प्राप्ति के द्रणसंकल्प को दर्शाता है। और आजादी की लड़ाई के लिये संगठित होना जरूरी समझकर वे स्वराज्य सेना मण्डल दल का हिस्सा बने और बाद में इस दल की रीड़ की हड्डी बनकर अंग्रेजों व अंग्रेजी शासन की गले की हड्डी बने। हेमू कालाणी का जीवन भी एक अपूर्ण संयोग ही है। मात्र 7 वर्ष की उम्र में ही तिरंगा लेकर अपने दोस्तों के साथ अंग्रेजों की बस्ती में क्रांतिकारी गतिविधियों की अगुवाई की। ऐसे वीर देशभक्त क्रांतिकारी हेमू कालाणी को हम उनकी शहादत दिवस के अवसर पर शत शत प्रणाम करते है।
कार्यक्रम में वनवासी ग्रामीण मजदूर संघ सम्बंध भारतीय मजदूर संघ के जिला महामंत्री चन्द्रशेखर जायसवार, जिलाध्यक्ष सुरेश कुमावत, जिला उपाध्यक्ष दुर्गाशंकर दंशाना, जिला सचिव मोहन यादव, जिला संगठन मंत्री समरथ राठौर, जिला महामंत्री लक्ष्मण भील, वरिष्ठ भाजपा नेता उमरावसिंह गुर्जर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुकेश कालरा, समाजसेवी चन्द्रप्रकाश मोमू लालवानी, कल्याण कमलमय समर्थक समिति के युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रोहित माली, लोकेश खरे, दिलीप लालवानी, भारत धामेचा, गजेन्द्र शर्मा (मास्टर साहब), नानकराम अदांणी आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े – सिंगोली में आयुर्वेद सर्व रोग निदान चिकित्सा शिविर सम्पन्न।