केन्द्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती ठाकुर ने आंगनबाड़ी केंद्र एवं वन स्टाप सेंटर का निरीक्षण किया
घरेलू हिंसा, उत्पीड़न जैसी समस्या पर महिलाएं तुरंत वन स्टाप सेंटर पर शिकायत करें
वन स्टाप सेंटर पर किया पौधारोपण
मंदसौर – केन्द्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती सावित्री ठाकुर ने वन स्टाप सेंटर मंदसौर एवं जीवा गंज वार्ड क्रमांक 17 आंगनबाड़ी केंद्र 1 का निरीक्षण किया। वन स्टाप सेंटर पर पौधारोपण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा, मारपीट जैसी समस्याएं होने पर तुरंत वन स्टाप सेंटर पर शिकायत करें। वन स्टाप सेंटर के माध्यम से तुरंत गाड़ी की सुविधा भी प्राप्त होती है। आंगनवाड़ी केंद्र में गर्मी के दिनों में बच्चों का विशेष तौर पर ध्यान रखें। गर्भवती माता, बच्चों को समय-समय पर सभी टीके जरूर लगवाएं। उन्हें सभी तरह का पोषण आहार प्रदान करें। गर्भवती माता एवं बच्चों की समय पर सभी तरह की जांचे करवाए। आंगनबाड़ी केंद्र प्रतिदिन खुलना चाहिए। इस दौरान उन्होंने बच्चों से संवाद किया एवं आंगनबाड़ी में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। बच्चों को गिफ्ट भी प्रदान किए। सरकार द्वारा प्रदान की जा रही योजनाएं जिसमें पीएम आवास योजना, उज्ज्वला योजना, 70 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड का लाभ मिलना, मुद्रा बैंक योजना के बारे में भी जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा की मुद्रा बैंक योजना के माध्यम से महिलाएं छोटे-छोटे काम शुरू कर सकती है। इस योजना के माध्यम से छोटे-छोटे कामों के लिए लोन मिल जाता है। इस दौरान सांसद श्री सुधीर गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला अन्य सभी जनप्रतिनिधि, डीपीओ श्री पीसी चौहान, अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार मौजूद थे।
ये भी पढ़े – वृक्षारोपण करके धरती पर जल स्तर बढ़ाया जा सकता है