कल निंबाहेड़ा नगर में होने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के रोड शो

Shares

कल निंबाहेड़ा नगर में होने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के रोड शो के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के चलते केंद्र से आई सुरक्षा टीम एसपीजी के अधिकारियो , कमांडोज,स्थानीय पुलिस और प्रशाशन ने रोड शो के मुख्य मार्गो को चिन्हित करते हुए सुरक्षा कार्मिकों को डिप्लॉयड करने के लिए मेपिंग की जाने के साथ साथ अभी सायंकाल कार केड के काफिले के साथ रथ वाली गाड़ी की रियर्सल एक्टिविटी की गई,आज दिन से ही रोड शो के काफिले के गुजरने के मद्देनजर लाइट पूर्ण बंद रखते हुए बिजली,इंटरनेट लाइनों की शिफ्टिंग कर नए पोल लगाकर नीचे लटक रही वायरिंग को दुरुस्त किया गया

Also Readपुलिस ऑब्ज़र्वर ने निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान चुनावी तैयारी की समीक्षा की।

Shares
ALSO READ -  फतेहगढ़ पंचायत समय पर नही खोलना ओर मोके पर कोई मौजूद नही मनरेगा मस्टरोल जारी नही होने पर फतेहगढ़ पंचायत पर किया हंगामा
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment