प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हितग्राहियों को वर्ष में कुल रूपये 6000/- की राशि, 03 समान किस्तों में प्रदान की जाती है

Shares

नीमच – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हितग्राहियों को वर्ष में कुल रूपये 6000/- की राशि, 03 समान किस्तों में प्रदान की जाती है। योजनांतर्गत 15वीं किस्त से हितग्राहियों की लैंण्ड लिंक, आधार एवं बैंक खाता डीबीटी हेतु इनेबल तथा ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण किया जाना अनिवार्य किया गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त माह दिसम्बर 2023 से देय है, जिसके लिए समस्त पात्र किसानों की ई-केवायसी किया जाना अनिवार्य है। इस हेतु जिला नीमच में दिनांक 28-12-2023 को पंचायत स्तर पर आयोजित विशेष केम्प में जिले के पात्र कृषकों की ई-केवायसी सत्यापन का कार्य सम्पन्न किया गया है। अपर कलेक्टर श्रीमति नेहा मीना द्वारा ग्राम जन्नौद तहसील रामपुरा में आयोजित विशेष केम्प का निरीक्षण किया गया तथा कृषकों से खेतों पर जाकर वर्तमान फसलों की स्थिति एवं पैदावार संबंधी चर्चा की गई साथ ही शेष बचे ई-केवायसी सत्यापन हेतु दिनांक 29-12-2023 को भी जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में संबंधित अमले को उपस्थित रहकर कृषकों की ई-केवायसी कार्य पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिये गये।

ये भी पढ़े – मंदिर निर्माण कराना मोक्ष का आरक्षण है- साध्वी श्री अमिदर्शा श्रीजी महाराज साहब

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment