कॉलेज चलो अभियान के तहत शासकीय महाविद्यालय जीरन की टीम ने किया विभिन्न स्कूलों का भ्रमण

कॉलेज चलो अभियान के तहत शासकीय महाविद्यालय जीरन की टीम ने किया विभिन्न स्कूलों का भ्रमण

नीमच

Shares

कॉलेज चलो अभियान के तहत शासकीय महाविद्यालय जीरन की टीम ने किया विभिन्न स्कूलों का भ्रमण

विद्यार्थियों को किया उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित

नीमच 13 दिसम्‍बर 2025, उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार, शासकीय महाविद्यालय जीरन द्वारा “कॉलेज चलो अभियान” का शुभारंभ किया गया। इसके तहत जीरन महाविद्यालय परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जीरन, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जीरन, ज्ञानसरोवर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जीरन का भ्रमण किया गया। 12वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के महत्व, प्रवेश प्रक्रिया और शासन की योजनाओं से अवगत कराने के उद्देश्य आयोजित इस अभियान के तहत विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा की ओर सम्पूर्ण मानस के साथ अग्रसर होंने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। 

      महाविद्यालय की टीम ने विद्यालयों का भ्रमण कर, कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को महाविद्यालय की शैक्षणिक सुविधाओं, प्रयोगशालाओं, खेल सुविधाओं, शिक्षा नीति 2020, बहु-विषयक शिक्षा, क्रेडिट बैंक, कौशल-आधारित पाठ्यक्रम और ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी के साथ ही विभिन्न पाठ्यक्रमों और उनकी संभावनाओं पर मार्गदर्शन भी प्रदान किया जा रहा है। विद्यार्थियों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं जैसे ‘गांव की बेटी’, ‘मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी’, ‘पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति’ जैसी छात्रवृत्ति योजनाओं और आर्थिक सहायता के प्रावधानों से अवगत भी कराया जा रहा है।

           शासकीय महाविद्यालय जीरन के प्रभारी प्राचार्य डॉ.दीपा कुमावत ने बताया, कि यह अभियान प्रदेश में उच्च शिक्षा के प्रतिशत को बढ़ाने और ग्रामीण व वंचित वर्गों के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा से जोड़कर, उन्हें सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। कॉलेज चलो अभियान के नोडल अधिकारी श्री गजेन्द्र आर्य ने कक्षा 12वीं के सभी विद्यार्थियों से अपील की है, कि वे उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए आगे आएं और अवसरों का लाभ उठाएं।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *