प्रतापगढ़, 27 मई जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत पाल में सीतामाता मेले के आयोजन के लिए सोमवार को मिनी सचिवालय परिसर में बैठक का आयोजन किया गया सीतामाता मेला 4 से 7 जून तक प्रस्तावित है बैठक में कानून व्यवस्था पुलिस जाप्ता वन विभाग द्वारा वाहन गुज़रने पार्किंग व्यवस्था एम्बुलेन्स व्यवस्था प्लास्टिक के उपयोग पर नियन्त्रण चिकित्सा व्यवस्था पेयजल व विद्युत् व्यवस्था सफाई व्यवस्था कचरा निस्तारण फायर ब्रिगेड शौचालय आदि के बारे में चर्चा की गई जिला कलक्टर ने कहा कि मेले में सफाई व्यवस्था बनाए रखने व कचरे के उचित निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चत करे जिला कलेक्टर ने हीट वेव के मद्देनजर पानी और बैठक सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर विनय पाठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा उपखंड अधिकारी प्रतापगढ़ राजेश कुमार नायक सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया