नीमच। श्री श्याम के तत्वावधान में 4 दिवसीय श्री श्याम जन्मोत्सव नीमच नरेश के दरबार में मनाया जाएगा। जिसके तहत प्रथम दिवस जन्मोत्सव के आगाज में रींगस से खाटू की जैसे एक निशान नीमच नरेश के नाम कार्यक्रम 21 नवम्बर को होगा। इस अवसर पर एक यात्रा बालाजी मंदिर नयागांव से शुरू होकर तिलक मार्ग स्थित नीमच नरेश के दरबार में हजारों प्रेमियों के साथ नगर भ्रमण करते हुए पहुंचेगी। वही यात्रा में भाग लेने के लिए अभी से ही अनेकों प्रेमियों ने निशान पंजीयन कराना शुरू कर दिया है। दूसरे दिन 22 नवंबर को रात्रि 10 बजे से मंदिर में श्याम प्रेमियों के साथ बाबा के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य आतिशबाजी की जाएगी। तीसरे दिन 23 नवंबर देवउठनी एकादशी पर मंदिर परिसर में बाबा का बहुत ही प्यारा शाही जन्मोत्सव श्रृंगार किया जाएगा। पूरे मंदिर परिसर में दिल्ली के कारीगरों द्वारा बहुत ही सुंदर फूलों का महल बनाया जाएगा। महाआरती के बाद बाबा का भव्य ताली कीर्तन साजिन्दों सहित किया जाएगा। अंतिम चौथे दिन 24 नवम्बर को प्रातः आरती के बाद मंदिर परिसर में बाबा की पावन ज्योत ली जाएगी।
श्री श्याम के तत्वावधान में 4 दिवसीय श्री श्याम जन्मोत्सव नीमच नरेश के दरबार में मनाया जाएगा।
WhatsApp Group
Join Now