5 दिवसीय महाशिवरात्रि पर्व अन्तर्गत भोलेनाथ की हल्दी की रस्म,मंगल गीत और भव्य कलश यात्रा सम्पन्न, शुक्रवार को नगर भ्रमण पर निकलेगी भोलेनाथ की भव्य शाही सवारी
सिंगोली :- सिंगोली में आयोजित 5 दिवसीय महाशिवरात्रि पर्व के कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत 7 मार्च गुरुवार को भव्य कलशयात्रा निकली जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।गुरुवार को मंगल कलशयात्रा नदीश्वर महादेव से 12:15 बजे आरंभ हुई जो नीमच रोड नाका,न्यु बस स्टेंड,तिलस्वां चौराहा,पुराना बस स्टेंड, विवेकानंद बाजार,बापू बाजार,आजाद चौपाटी,चारभुजा मंदिर होते हुए चौधरी मोहल्ला,अहिंसा पथ होकर तहसील परिसर स्थित शिव मंदिर में संपन्न हुई।कलशयात्रा में लाल-पीले परिधान एवं चुनरियाँ पहने बड़ी संख्या में महिलाओं ने कलश उठाते हुए नाचते झूमते हुए आयोजन में सम्मिलित हुई जबकि इसके एक दिन पहले 6 मार्च बुधवार रात 8 बजे तहसील परिसर स्थित शिव मंदिर पर शिव पार्वती विवाह के उपलक्ष्य में हल्दी की रस्म अदायगी के साथ ही भव्य मंगल गीत का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं,युवक युवतियों द्वारा भजनों पर थिरकते हुए आयोजन को भव्यता प्रदान की। 5 दिवसीय महाशिवरात्रि पर्व अंतर्गत शुक्रवार को भुतेश्वर महादेव मंदिर से भुतभावन भोलेनाथ की भव्य शाही सवारी नगर भ्रमण पर निकलेगी जिसमें आकर्षक झांकियां, भस्म रमैया, ढोल पार्टी, बैण्ड बाजा, बड़ा डी. जे. आकर्षण का कैन्द्र रहेगे,
महेंद्र सिंह राठौड़
ये भी पढ़े – नगर परिषद सिंगोली पर आयोजित हुआ स्वच्छता प्रेरणा समारोह।बाजारों में जनप्रतिनिधियों ने झाडू लगा दिया स्वच्छता संदेश