ऑपरेशन चक्रव्युह के तहत थाना रंठाजना की कार्यवाही एनडीपीएस प्रकरण में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ गजेन्द्रसिंह जोधा गजेन्द्र सिंह राव पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में विजेन्द्र सिह पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना रंठाजना के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अवेध मादक पदार्थ की तस्करी के प्रकरण में वाछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । घटना विवरणः-दिनाक 03.12.2025 को थानाधिकारी हथुनिया मय जाप्ता द्वारा बिलेसरी तिराहे पर नाकाबन्दी के दौरान बिना नम्बरी एम्बुलेंस से 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर अभियुक्त जोराराम के कब्जे से 35.55 ग्राम अफीम व 04 जिन्दा कारतुस तथा लेखराज के कब्जे से एक पिस्टल मय 03 जिन्दा कारतुस जब्त किये गये थे तथा एम्बुलेंस लिखी हुई कार के अन्दर से 02 लाख रूपये नकद तथा तीन अलग अलग नम्बरो की नम्बर प्लेट मिली। जिस पर थाना हथुनिया पर प्रकरण दर्ज किया गया था। जिसका अनुसंधान थानाधिकारी विजेन्द्र सिह पुनि थाना रठांजना द्वारा किया जा रहा है। पुलिस टीम कार्यवाहीः- प्रकरण में गहनता से अनुसंधान किया जाकर विशेष टीम का गठन कर मौके पर गिरफ्तारशुदा मुल्जिमान को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में सहयोग हेतु वाहनो की फर्जी नम्बर प्लेट बना कर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी हेतु उपलब्ध कराने वाले अभियुक्त हरिश पिता रामचन्द्र सौलकी जाति जीनगर उम्र 45 साल निवासी 3ए9 शोपिग सेन्टर प्रतापनगर पुलिस थाना प्रतापनगर जिला जोधपुर शहर राज. को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अग्रीम अनुसधान जारी है।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
