ऑपरेशन चक्रव्युह के तहत थाना कोटडी की कार्यवाही 41 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउनशुगर जब्त कर 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Shares

ऑपरेशन चक्रव्युह के तहत थाना कोटडी की कार्यवाही 41 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउनशुगर जब्त कर 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को किया जब्त जब्त शुदा ब्राउनशुगर की अनुमानित कीमत 08 लाख 20 हजार रूपये

प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में आपरेशन चक्रव्युह के तहत अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं चन्द्रशेखर पालीवाल पुलिस उप अधीक्षक वृत्त अरनोद के मार्गदर्शन में थानाधिकारी थाना कोटडी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 41 ग्राम ब्राउनशुगर जब्त कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जब्त किया गया। घटना का विवरणः- दिनांक 09.11.2025 को थानाधिकारी अरूण खांट पुलिस निरीक्षक मय जाप्ता द्वारा कोटडी से मैरूखाखरा आने जाने वाले रोड वनपुरा तिराहे पर दौराने नाकाबन्दी कोटडी की तरफ से एक बिना नम्बरी मोटरसाईकिल आयी जिसपर चालक सहीत दो व्यक्ति बैठे थे। जो सामने पुलिस नाकाबन्दी को देखकर नाकाबन्दी स्थान से करीब 20 मीटर पहले उक्त मोटरसाईकिल के पिछे बैठा व्यक्ति चलती हुई मोटरसाईकिल से अचानक कूदकर झाडीयों में होते हुए नदी कि तरफ भाग गया व मोटरसाईकिल चालक उक्त मोटरसाईकिल को मुख्य सडक से वनपुरा आबादी कि तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर उत्तार कर भागने कि कोशिश करने लगा जिस पर उक्त मोटरसाईकिल चालक एवं उसके कब्जे शुदा मोटरसाईकिल में कोई संदिग्ध वस्तु होने की आशंका होने पर मोटरसाईकिल चालक को थानाधिकारी मय जाप्ता द्वारा घेरा देकर पकडा और भागने का कारण पुछा तो कोइ जवाब नहीं दिया मोटरसाईकिल चालक को उसका नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम सुरज पिता श्यामलाल कीर उम्र 20 साल निवासी वनपुरा कोटडी पुलिस थाना कोटडी जिला प्रतापगढ राज. होना बताया एंवम मोटरसाईकिल से कूदकर भागने वाले व्यक्ति का नाम पता पूछा तो सुरज ने उसे अपना दोस्त बताकर उसका नाम दिलीप पिता मांगीलाल जाति कीर निवासी वनपुरा कोटडी थाना कोटडी जिला प्रतापगढ का होना बताया। मोटरसाईकिल चालक के कब्जे से कुल 41 ग्राम ब्राउनशुगर व परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाईकिल जब्त कर प्रकरण संख्या 71/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर अनुसंधान जारी।

ALSO READ -  गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने किया सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment