आपदा प्रबंधन विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

Shares

आपदा से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर लें

आपदा प्रबंधन विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

खण्डवा – आपदा प्रबंधन संस्थान भोपाल के निर्देशन में जिला प्रशासन खण्डवा एवं यूनिसेफ मध्यप्रदेश के समन्वय से गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों हेतु आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर आधारित दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंशु जावला ने कहा कि स्वयं सेवी संस्थाओं का समुदाय के साथ सीधा संपर्क रहता है और संस्थाएँ किसी भी आपदा के दौरान प्रभावी मदद पहुँचा सकती है, इसलिए यह 2 दिवसीय प्रशिक्षण को गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि आपदा से निपटने के बारे में जन समुदाय को भी जागरूक करें। इसके लिए अपनी महती भूमिका निभाए। साथ ही प्रशिक्षण में सिखाई गई बातों का अच्छे से पालन करें।
        कार्यशाला में आपदा प्रबंधन संस्थान भोपाल के संयुक्त संचालक डॉ. जॉर्ज व्ही. जोसेफ ने आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005, आपदा प्रबंधन नीति, 2009 के साथ-साथ आपदा के पश्चात प्रभावितों पर पढ़ने वाले मनोसामाजिक प्रभाव आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि आपदा से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लें। साथ ही महत्वपूर्ण नम्बर भी एकत्र कर लें। आपदा के दौरान सतर्क रहकर कार्य करने के लिए कहा। साथ ही आपदा से प्रभावित गांवों को अभी से चिन्हित कर लें।
         कार्यशाला में तकनीकी विशेषज्ञ आपदा प्रबंध संस्थान भोपाल श्री अभिषेक मिश्रा ने सर्प-दंश के बारे में जानकारी प्रदान की एवं अन्य फेकल्टी द्वारा प्राथमिक उपचार आदि के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में श्रीमती सुषमा श्रीवास, जिला सलाहकार, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने प्राधिकरण के द्वारा किये जाने वाले कार्यों एवं अनुभव साझा किये। प्रशिक्षण के अगले दिवस 26 जुलाई को खोज एवं बचाव तकनीक एवं उपकरणों का प्रदर्शन किया जायेगा। साथ ही समुदाय आधारित आपदा प्रबंधन, आगजनी प्रबंधन एवं आकाशीय बिजली प्रबंधन के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी।

ये भी पढ़े – शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खण्डवा में विद्यार्थियों को दी कानूनी जानकारी

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment