कार से 45 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा के साथ दो गिरफ्तार

कार से 45 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा के साथ दो गिरफ्तार

राजस्थान

Shares

चित्तौड़गढ़:- कार से 45 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा के साथ दो गिरफ्तार, बेगूं थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार में परिवहन किया जा रहा 45 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार दोनो आरोपी अजमेर जिले के निवासी है।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि एएसपी रावतभाटा सुभाष चन्द्र मिश्रा व डीएसपी बेगूं बद्री लाल राव के निर्देशन में गुरुवार को थानाधिकारी चन्द्रशेखर द्वारा थाने के पुलिस जाप्ता हमेर लाल उ.नि., हैड कानि. महेन्द्र सिंह, लाभचन्द्र, कानि. विष्णु प्रसाद, भागीरथ व सीताराम के साथ श्रीनगर तिराहा पर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान रावतभाटा रोड की तरफ से स्वीफट कार आती दिखाई दी, जिसको नाकाबंदी स्थल पर रूकने का ईशारा किया तो कार चालक व उसके साथी कार को नाकाबंदी स्थल पर नही रोक कर बस्सी फतेहपुर रोड की तरफ भगा कर लेकर जाने लगे, जिनका पिछा किया तो बस्सी फतेहपुर रोड पर असंतुलित होकर कार रोड से निचे उतर गई। कार चालक व उसके साथी निकल कर भागने लगे तो कार चालक अराई थाना अराई जिला अजमेर निवासी 35 वर्षीय अभिषेक पुत्र रामजीवन वैष्णव व साथी 20 वर्षीय महेन्द्र चौधरी पुत्र महावीर चौधरी को पिछा कर पकड लिया गया। कार में बैठा तीसरा साथी विष्णु गिरी पुत्र कैलाष गिरी गोस्वामी मौके के भागने मे सफल हो गया। कार की तलाशी ली गई तो कार की डिग्गी मे दो प्लास्टीक के कट्टो मे कुल 45 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा भरा हुआ मिला। अवैध अफीम डोडाचुरा व कार को नियमानुसार जब्त कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किये गयें। बेगूं थाने पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व किया गया। दोनो आरोपियों से जब्त शुदा अवैध अफीम डोडाचुरा के संबंध मे अनुसंधान किया जा रहा है।

ALSO READ -  दो महिने पुर्व चोरी हुई कार गश्ती दल द्वारा की गई बरामद

ALSO READ ~ जयपुर राजस्थान में वर पक्ष की मांगो से आश्चर्यचकित हुआ वधु परिवार

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *