ट्रैक्टर ट्रोली चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Shares

ट्रैक्टर ट्रोली चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों के धरपकड अभियान के तहत बनवारी लाल मीणा अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ एवं हेरंभ जोशी पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी तेजकरण सिंह चारण पुनि० की टीम द्वारा दिनांक 01.06.2024 को थाना प्रतापगढ़ के प्रकरण संख्या 275/2023 धारा 379 भादस में अभियुक्तगण 01 नरेन्द्र उर्फ शनि पिता अम्बालाल जाति भोग्या बावरी उम्र 20 साल हाई स्कूल के पीछे गजानन्द मार्ग प्रतापगढ़ थाना प्रतापगढ जिला प्रतापगढ़ 02. सुरजमल पिता बद्रीलाल जाति मोग्या बावरी उम्र 24 साल निवासी नावनखेडी थाना धोलापानी प्रतापगढ़ जिला प्रतापगढ़ को डिटेन कर बाद पुछताछ के गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया जाकर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया।

घटना का विवरण दिनाक 01.06.2024 को प्रार्थी श्यामालाल पिता नारूलाल मीणा जाति मीणा उम्र 34 साल निवासी छोटीलांक थाना देवगढ़ जिला प्रतापगढ़ हाल तिलक नगर प्रतापगढ़ थाना प्रतापगढ़ ने उपस्थित थाना हो एक लिखित रिर्पोट इस आशय की पेश की कि मुझ प्रार्थी का एक ट्रेक्टर सोनालीका डीआई-740 एवं ट्रोली जिसके रजि, नम्बर RJ 35 RA5344 प्रतापगढ़ के तिलक नगर में खड़ा था, जो कल दिनांक 30.05.2024 की रात्री 12 बजे तक तो उक्त ट्रेक्टर एवं ट्रोली खड़ा था परन्तु उक्त ट्रेक्टर ट्रोली को सुबह देख तो जहा पर खड़ा किया था वहा नही मिल उक्त ट्रेक्टर, ट्रोली को अज्ञात चोरो द्वारा चुरा लिया गया है। अतः की सेवामे रिर्पोट पेश कर निवेदन है कि उक्त अज्ञात चोरों के खिलाफ उचित कार्यवही कर प्रार्थी को मेरा ट्रैक्टर ट्रोली दिलवाने का श्रम करावे। वगैरा परिवाद पर प्रकरण संख्या 275/2024 धारा 379 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। टीम द्वारा की गई कार्यवाही घटना स्थल के तकनीकी साक्ष्यों व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्रकरण संख्या 275/2023 धारा 379 भादस में संद्विग्ध 01 नरेन्द्र उर्फ शनि पिता अम्बालाल जाति मोग्या बावरी उम्र 20 साल हाई स्कूल के पीछे गजानन्द मार्ग प्रतापगढ़ थाना प्रतापगढ़ जिला प्रतापगढ 02. सुरजमल पिता बद्रीलाल जाति मोग्या बावरी उम्र 24 साल निवासी नावनखेडी थाना भोलापानी प्रतापगढ़ जिला प्रतापगढ़ को टीम द्वारा डिटेन कर बाद पूछताछ से अभियुक्तों ने अपने साथी गणो के साथ ट्रैक्टर ट्रोली चोरी करना स्वीकार किया गया है। जिस पर अभियुक्तगण नरेन्द्र उर्फ शनि सूरजमल मोग्या को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया। के प्रयास किया जा रहा है व अन्य साथी को गिरफतार करने के प्रयास जारी है।

प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – ट्रायम्फ कॉलेज प्रतापगढ़ में नवीन सत्र 2024-25 का शुभारंभ

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment