नागदेड़ा गाँव में हुई हत्या करने में शरीक दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार परबत सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ एवं चन्द्रशेखर पालीवाल पुलिस उप अधीक्षक वृत अरनोद के मार्गदर्शन मे हजारीलाल मीणा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना अरनोद के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नागदेडा गाँव में जमीन विवाद के चलते हत्या के मामले में 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। घटना विवरणः- प्रार्थीया अंजना कुंवर पत्नि योगेन्द्र सिंह निवासी नागदेड़ा पुलिस थाना अरनोद ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 14-5-2025 को अभियुक्तगणो ने षड्यंत्र रच मेरे पति योगेन्द्र सिंह को दोपहर अकेला घर आते देख उसे घेरकर धार-दार हथियार से समुह बनाकर हत्या कर दी है वगैरा रिपोर्ट पर थाना अरनोद पर प्रकरण दर्ज किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार अलग-अलग पुलिस टीमो का गठन किया गया। गठित पुलिस टीमो द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तकनीकी सहयोग से हत्या में शरीक रहे दो अभियुक्त पुखराज सिंह उर्फ गुड्डू सिंह राजपुत पिता रघुवीरसिंह राजपुत उम्र 37 साल निवासी जवासा थाना नीमच सीटी जिला नीमच म.प्र. तथा संजयसिंह पिता घनश्याम सिंह राजपुत उम्र 32 साल निवासी नागदेडा थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़ (राज.) को गिरफ्तार किया गया। जिनसे सहअभियुक्तगणों एवं घटना के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ जिले के 12 वरदान नेशनल हाईवे 56 पर हुआ भयानक हादसा