बीमारी के बहाने एम्बुलेंस किराये कर अवैध डोडाचूरा परिवहन करते दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार
प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में परबतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ और गोपाललाल हिडोंनिया वृताधिकारी वृत छोटीसादडी के मार्गदर्शन में घीसुलाल उनि थानाधिकारी पुलिस थाना धमोतर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा बीमारी के बहाने एम्बुलेंस किराये कर अवैध अफीम डोडाचुरा के परिवहन करने के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 25 किलो 340 ग्राम अवैध डोडाचूरा को जब्त किया गया। थाना धमोतर पर प्रकरण सं 86/2025 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान जारी है। कार्यवाही का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 19.05.2025 को थानाधिकारी धमोतर को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि दो व्यक्ति एम्बुलेंस को किराये से लेकर प्रतापगढ से उदयपुर हॉस्पीटल इलाज करानें के बहानें अवैध मादक पदार्थ लेकर जायेगें। सूचना विश्वसनीय होने पर थानाधिकारी धमोतर द्वारा पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल के निर्देशानुसार पुलिस टीम का गठन किया जाकर थाने के सामने नाकाबंदी प्रारंभ की गयी। दौराने नाकाबंदी एक प्राइवेट एम्बुलेस बोलेरो प्रतापगढ़ की तरफ से आयी। जिसको पुलिस टीम द्वारा हाथ का ईशारा देकर रूकवाया गया। एम्बुलेस में बैठे व्यक्तियों से पुलिस टीम ने नाम पता पुछा तो एक ने अपना नाम कमलेश पिता लक्ष्मीनारायण जाति मीणा उम्र 28 साल निवासी सेकडी बरोठा पुलिस थाना हथुनिया तथा दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम कुदरतुल्ला पिता नुर मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 45 साल निवासी बागलिया बरोठा पुलिस थाना हथुनिया होना बताया। पुलिस टीम द्वारा उनके सामान की तलाशी लेने पर विमल बैंग में से 25 किलो 340 ग्राम अवैध पीसा हुआ डोडाचुरा मिला। जिसको जब्त कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। थाना धमोतर पर प्रकरण सं 86/2025 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – नागदेड़ा गाँव में हुई हत्या करने में शरीक दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार