3 लाख रूपये कीमत के आर आर यु नेटवर्क चोरी करने के मामले मे दो अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

Shares

3 लाख रूपये कीमत के आर आर यु नेटवर्क चोरी करने के मामले मे दो अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में वांछित अपराधियो की धरपकड के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बलवीर सिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल लाल हिन्डोनिया वृत्ताधिकारी वृत्त छोटीसादडी के मार्गदर्शन में तेजकरण सिह चारण पु.नि. थानाधिकारी छोटीसादडी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 02.12.2024 को मुल्जिमानो को गिरफ्तार किया जाकर माल मशरूका बरामद किया गया।

घटना का विवरणः दिनांक 25.10.2024 प्रार्थी चरण सिंह पिता शंकर लाल जाट हाल सुपर वाईजर आरएस सिक्योरिटी इन्डस्ट टावर चितौडगढ़ ने उपस्थित थाना हो रिपोर्ट पेश की कि मौजा धामनिया रोड मे इन्डस्ट कम्पनी का मोबाइल टावर लगा हुआ है जिस पर लगे आर आर यु नेटवर्क डिवाइस को दिनांक 01.10.2024 को रात्रि के समय अज्ञात मुल्जिमान चुरा कर ले गये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 281/2024 धारा 303 (2) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान करवाया गया दौराने अनुसंधान अज्ञात मुल्जिमानो की तलाश की जाकर घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज लिये जाकर सर्दिग्ध की पहचान कर मुल्जिम शिवलाल पिता गोपाल लाल जाति शर्मा निवासी उदलियास थाना कोटडी जिला शाहपुरा एंव नीरज उर्फ गोपाल पिता नन्दलाल पुरोहित निवासी ढोकलिया थाना कोटडी जिला शाहपुरा को डिटेन कर पुछताछ की गई तो घटना कारित करना स्वीकार किया जिस पर हर दोनो मुल्जिमानो को गिरफ्तार किया जाकर सुचना अनुसार प्रकरण का माल मशरूका आर आर यु नेटवर्क डिवाइस कीमत करीब 3 लाख रूपये बरामद कर घटना मे प्रयुक्त वाहन शिफ्ट कार आर जे 51 सी ए 9325 जब्त कर मुल्जिमानो से अनुसंधान जारी।

ब्यूरो चिफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – नंदिनी शांतिलाल गुलाब दोशी शिक्षण उत्थान एवं सहयोग संस्थान प्रतापगढ़ द्वारा मेघावी एवं अक्षम छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरित

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment