ग्राम फतेहगढ में दूषित खाना खाने से प्रभावित 181 व्यक्तियों का जिला आरआरटी तथा ब्लाक टीम के द्वारा किया गया उपचार

ग्राम फतेहगढ में दूषित खाना खाने से प्रभावित 181 व्यक्तियों का जिला आरआरटी तथा ब्लाक टीम के द्वारा किया गया उपचार

मंदसौर

Shares

ग्राम फतेहगढ में दूषित खाना खाने से प्रभावित 181 व्यक्तियों का जिला आरआरटी तथा ब्लाक टीम के द्वारा किया गया उपचार

मंदसौर – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गोविन्द सिंह चोहान द्वारा बताया कि प्रातः 10 बजे ग्राम फतेहगढ में कुछ लोगो को उल्टी दस्त की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल जिला आर आर टी (रेपिड रिस्पॉस टीम) तथा ब्लाक टीम के द्वारा ग्राम फतेहगढ में स्वास्थ्य शिविर लगाकर 181 व्यक्तियो का उपचार किया गया। जिसमें 99 महिलाएँ तथा 76 पुरुष और 6 बच्चे थे। जिसमें से 10 व्यक्तियों को जिला अस्पताल रैफर किया गया और उपचाररत है तथा वर्तमान में रोगी ठीक है।

जिला स्तर से रेपिड रिस्पॉस टीम में डॉ विक्रम अग्रवाल एमडी मेडिसीन जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ शुभम सिलावट जिला डाटा मेनेजर श्री महेश धनोतिया तथा जिला माईक्रो बायोलॉजिस्ट श्री तुफानसिंह विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिषेक जैन डॉ वंदन जैन डॉ अभिषेक गरवाल तथा सीएचओ/ए.एन.एम/फार्मास्टि वार्ड बाय आदि उपस्थिति रहे।

सांय 4 बजे तक प्रभावित रोगीयों की उपचार उपरांत छुटटी कर दी गई साथ ही 10 टीम बनाई गई जिसमें मेडिकल आफिसर सीएचओ ए.एन.एम आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा घर घर जाकर सर्वे किया गया तथा बीमार व्यक्तियों का उपचार किया गया शाम 6 बजे तक 109 घरो का सर्वे किया गया। जिसमें 222 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया। जिसमें से 4 व्यक्तियों को स्वास्थ्य शिविर में भेजकर उपचार किया गया। कोई भी व्यक्ति गंभीर नही पाया गया। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गोविन्द सिंह चौहान द्वारा ग्राम फतेहगढ का भ्रमण किया गया तथा प्रभावित व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और ब्लाक टीम को अगले 3 दिवस तक निरंतर सर्विलेस तथा निगरानी रखने व स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये गये तथा उसकी रिपोर्टिंग आई.डी.एस.पी. यूनिट में करने हेतु आदेशित किया गया है।

ALSO READ -  पशुओ को खुले में छोड़ने पर होगी कार्यवाही लगेगा जुर्माना, सरवानिया महाराज की नगर परिषद बैठक की विशेष व्यापक सम्मेलन सम्पन्न

ये भी पढ़े – सोमयज्ञ हिंसात्मक प्रवृत्ति को रोकने का है : नगरीय विकास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गी

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *