प्रतापगढ़ एफएसटी एवं एसएसटी दलों का प्रशिक्षण आयोजित चुनावी कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी जिला निर्वाचन अधिकारी स्वतंत्र भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए लिए पूर्ण रूप से है प्रतिबद्ध : एसपी
प्रतापगढ़ 17 मार्च जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अंजलि राजोरिया और जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास की अध्यक्षता में शुक्रवार को एफएसटी एवं एसएसटी दलों के प्रशिक्षण का आयोजन मिनी सचिवालय परिसर में किया गया बैठक में आदर्श आचार संहिता की पालनार्थ एवं बिना किसी समझौते के स्वतंत्र निष्पक्ष शांतिपूर्ण चुनाव कराने के निर्देश दिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने आचार संहिता उल्लंघन और भ्रष्ट प्रथाओं से निपटने तथा सामान की जांच आदि करते समय फ्लाइंग स्क्वॉयड को विनम्र सभ्य व्यवहार के साथ दृढ़ रहने की हिदायत दी तथा उन्हें प्राप्ति रसीद देने तथा पंचनामा भरने में पारदर्शिता रखने के भी निर्देश दिए उन्होंने कहा की भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाए और सभी खर्चे आयोग के निर्देशानुसार हो उन्होंने कहा की चुनावी कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी जिला पुलिस अधीक्षक ने नगदी शराब आदि के वितरण की शिकायत मिलने मतदाताओं को रिश्वत देने का संदेह होने पर तुरंत वस्तुओं को जब्त करने और पूरी कार्यवाही की वीडियोग्राफी करने के भी निर्देश दिए
उन्होंने मतदाता को किसी प्रकार की रिश्वत या असम्यक प्रभाव डालने पर उनके विरुद्ध की जाने वाली कार्यवाही दैनिक गतिविधि रिपोर्ट प्रारूप के साथ 50 हजार रुपये से अधिक नगदी 10 हजार रुपये से अधिक चुनाव सामग्री ड्रग्स शराब हथियार या उपहार वस्तु की जब्ती करने की प्रक्रिया बताई उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनय पाठक ने सभी से उन्हे फील्ड में आने वाली समस्याओं के बारे में पूछा, और कहा की सतर्क रहकर कार्य करें। इस अवसर उप पुलिस अधीक्षक बनवारीलाल मीणा ने भारतीय निर्वाचन आयोग के ईएसएमएस एप पर दर्ज की जाने वाली सूचनाओं को प्रायोगिक रूप से बताया। प्रशिक्षण में प्रतापगढ़ उपखंड अधिकारी राजेश कुमार नायक ने आचार संहिता के प्रावधानों और इंटरसेप्शन व सीजर की प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी सुधीर वोरा ने पीपीटी के माध्यम से सभी को उनके द्वारा किए जाने वालें कार्यों और भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की जानकारी दी प्रशिक्षण में तहसीलदार निर्वाचन दिशा गांधी निर्वाचन शाखा से गोकुल सिंह कानावत राधेश्याम मीणा सहित एफएसटी एवं एसएसटी टीम उपस्थित रहे।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – बकाया बिलो का नगर परिषद प्रतापगढ़ द्वारा भुगतान हमारी फर्म को नहीं किया गया है – कलेक्टर को दिया पत्र