यातायात पुलिस ने बारादरी से लेकर जाजू बिल्डिंग तक की कार्यवाही।

Shares

यातायात पुलिस ने बारादरी से लेकर जाजू बिल्डिंग तक की कार्यवाही।

मार्ग अवरूद्ध करने वालों पर कार्रवाई हुई।सामान जब्त किया गया।

नीमच। आज शाम शहर के प्रमुख मार्ग बारादरी से लेकर नया बाजार घंटाघर क्षेत्र, जाजू बिल्डिंग क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब यातायात पुलिस नीमच द्वारा मार्ग अवरूद्ध करने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही शुरू हुईं।
जी हां आज शाम को नीमच यातायात प्रभारी सोनू बडगूजर के नेतृत्व में यातायात की टीम सड़कों पर उतरी। आज मुख्य कार्यवाही नीमच शहर के प्रमुख मार्ग में से एक नया बाजार घंटाघर क्षेत्र तिलक मार्ग पर हुई।
इस कार्रवाई में रोड पर अपने विज्ञापन साइन बोर्ड रख रखे थे उन्हें जप्त किया गया और रोड पर सामान फैला कर यातायात बाधित करने वाले सामान को जप्त किया गया और क्रेन द्वारा थाने पहुंचाया गया।
34 के तहत कार्यवाही करते हुए चालान बनाए गए।
यातायात प्रभारी सूबेदार सोनू बडगूजर ने बताया कि शहर में यातायात अवरूद्ध करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
यातायात पुलिस ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि अपना वहां निश्चित स्थान पर ही पार्क करें। अपने वाहन के वेद्य दस्तावेज साथ में रखें। अपने वाहन का बीमा अवश्य कराएं। अपने नाबालिक बच्चों को वाहन ना चलाने दें। हेलमेट अवश्य लगाएं।सीट बेल्ट लगाएं। दुपहिया वाहन पर तीन सवारी नहीं बैठाएं।
आमजन यातायात के नियमों का पालन करते हुए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

ये भी पढ़े – कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने झुग्गी वासियों के बीच मनाया पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment