यातायात प्रभारी सूबेदार सोनू बडगूजर एक्शन मोड़ में,बसों सहित वाहनों पर कार्यवाही,

Shares

नीमच। यातायात प्रभारी सूबेदार सोनू बडगूजर एक्शन मोड़ में,बसों सहित वाहनों पर कार्यवाही, प्रदेश में ब़ढ़ती सड़क दुर्घनाओ को कम करने, बढ़ते ध्वनि व वायु प्रदुषण को कम करने के उद्देश्य से जिला नीमच में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में थाना प्रभारी यातायात द्वारा मय यातायात टीम के जिला नीमच में आज दिनांक 28.12.2023 को 25 बसो के संपुर्ण दस्तावेज चैक किये गये जिसमें 03 बसो के ड्रायवरो द्वारा वर्दी धारण नही करने पर उनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए 1500 रूपए समन शुल्क वसूला गया साथ ही 01 बस की पीयुसी व 02 बसो के परमिट वैधता समाप्त होने पर बसो को आरटीओ कार्यालय खड़ी करवाई गई उक्त कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी ।
संम्पूर्ण जिले में वाहन चैकिंग के दौरान कुल दो पहिया वाहन चालको बिना हेलमेट के कुल 34 चालान बनाये जाकर समन शुल्क राशि 10200 / वसूल की गई ] चार पहिया वाहन चालको के बिना सीट बेल्ट के कुल 23 चालान बनाये जाकर समन शुल्क राशि 11500 / वसूल की गई एवं अन्य वाहन चालको के विरूद्ध कुल 37 चालान बनाये जाकर समन शुल्क राशि 21500/ वसूल की गई तथा इस प्रकार कुल 94 चालान बनाये जाकर समन शुल्क राशि 43200 / वसूल की गई ।
अत: यातायात पुलिस जिला नीमच में संचालित कुल 232 यात्री बस संचालको से अपील करती है कि अपनी बसो के संपुर्ण दस्तावेज पुर्ण रखे ताकि आपकी बस में सफर करने वाले यात्री को किसी भी प्रकार कि जन हानि का शिकार न होना पड़े व भविष्य में किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना का सामना न करना पड़े।

इक़बाल हुसैन की रिपोर्ट

ये भी पढ़े – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हितग्राहियों को वर्ष में कुल रूपये 6000/- की राशि, 03 समान किस्तों में प्रदान की जाती है

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment