विकसित भारत संकल्‍प यात्रा का नीमच ग्रामीण क्षैत्र में भ्रमण कार्यक्रम

Shares

विकसित भारत संकल्‍प यात्रा का नीमच ग्रामीण क्षैत्र में भ्रमण कार्यक्रम
नीमच 20 दिसंबर 2023, विकसित भारत संकल्‍प यात्रा 16 दिसम्‍बर 2023 से प्रांरभ होकर 26
जनवरी 2024 तक आयोजित की जा रही है। इस यात्रा के दौरान प्रतिदिन दो ग्राम पंचायतों में
विशेष शिविर आयोजित किये जाकर शेष रहे हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा
है। शिविरों में स्‍वास्‍थ्‍य मेले के तहत स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण किया जाकर आयुष्‍मान कार्ड बनाये
जा रहे है। आभाआईडी एंव बी.पी.शुगर की जॉच कर, कार्ड प्रदान किये जा रहे है।
विकसित भारत सकल्‍प यात्रा उपखण्‍ड नीमच के ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित रूट के
अनुसार 21 दिसम्‍बर को ग्राम सिरखेडा प्रांरभ होकर लसूडीतंवर एंव जवासा पहुंचकर रात्रि विश्राम
करेगी। यात्रा 22 दिसम्‍बर को रेवलीदेवली, बिसलवास सोनगरा, अडमालिया, 23 दिसम्‍बर को
बामनिया, केलूखेडा एंव कोठडी इस्‍तमुरार, 27 दिसम्‍बर को पालसोडा,विशनिया, भंवरासा, 28
दिसम्‍बर को चल्‍दू अरनिया बोराना, 29 दिसम्‍बर को कुचडोद, छाछखेडी, 30 दिसम्‍बर को
चीताखेडा, दलपतपुरा का भ्रमण करेगी।

विकसित भारत संकल्‍प यात्रा का नीमच ग्रामीण क्षैत्र में भ्रमण कार्यक्रम

इसी तरह एक जनवरी 2024 को विकसित भारत संकल्‍प यात्रा तालखेडा, हरवार, फोफलिया, 2
जनवरी को अमावली जागीर, घसूंडी जागीर, 3 जनवरी को हरनावदा, कराडिया महाराज, 4 जनवरी को
बमोरी, बमोरा, महूडिया, 5 जनवरी को सोनियाना, राबडिया, 6 जनवरी को जमुनियाकला, जयसिंहपुरा, 8
जनवरी को चम्‍पी, जमुनियाखुर्द, 9 जनवरी को भादवामाता, सावन, 10 जनवरी को गिरदौडा,
कानाखेडा, 11 जनवरी को बरूखेडा, मालखेडा, बोरखेडीकला, 12 जनवरी को थडोली, जावी, 13 जनवरी
को भरभडिया, सेमलीचन्‍द्रावत, 15 जनवरी को दारू, बामनबर्डी ग्राम पंचायतों का भ्रमण करेगी।
विकसित भारत संकल्‍प यात्रा 16 जनवरी को बिसलवासकला, दुदरसी, 17 जनवरी को कनावटी,
नेवड, 18 जनवरी को धनेरियाकला, जागोली, 19 जनवरी को घसूण्‍डी बामनी, डुंगलावदा, 20 जनवरी
को बोरखेडी पानेडी, पिपलोन, झालरी, 22 जनवरी को धामनिया, लखमी का भ्रमण करेगी। विकसित
भारत संकल्‍प यात्रा के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्‍त किये गये है। यात्रा में संबंधित पटवारी,
पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, ग्रामीण कृषि विस्‍तार अधिकारी, पशु चिकित्‍सक, प्राचार्य,
जनशिक्षक, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, महिला स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ता एवं अन्‍य पंचायत
स्‍तरीय कर्मचारी भी यात्रा में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगें।

ये भी पढ़े – बोरदिया कलां एवं आम्‍बा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर संपन्न

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment