मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित हुई मशाल रैली

Shares

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित हुई मशाल रैली

खण्डवा – लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए खण्डवा संसदीय क्षेत्र में आगामी 13 मई को मतदान होगा। जिले में शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनूप कुमार सिंह के मार्गदर्शन में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में गुरूवार रात्रि में सर्वधर्म समभाव सामाजिक समरसता मशाल रैली आयोजित की गई। मशाल रैली नगर निगम चौराहे खण्डवा से प्रारंभ हुई जो घण्टाघर, बाम्बे बाजार, केवलराम पेट्रोल पम्प होते हुए विभिन्न चौराहे से होते हुए तीन पुलिया खण्डवा पर आकर सम्पन्न हुई। मशाल रैली में सभी धर्म के गुरू एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, विभिन्न अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए। इस अवसर पर उपस्थित मतदाताओं को आगामी 13 मई को मतदान करने के लिए संकल्प दिलाया।

ये भी पढ़े – नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment