युवाओं के साथ मिलकर बोरी बंधान का किया श्रमदान
खण्डवा – म.प्र. जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था पूर्वी चेरिटेबल गुड़ी द्वारा ग्राम विश्रामपुर के पास साथेदना स्थित झिरी के पास संस्था के द्वारा युवाओं के साथ मिलकर बोरी बंधान श्रमदान से बनाया गया। इस अवसर पर जिला समन्वयक जगदीश पटेल द्वारा युवाओं को जल का महत्व बताया गया। उन्होंने कहा कि प्रयास करके जल को बचाना ही हैं। बोरी बंधान बनने से आसपास के किसान सिंचाई कर सकते हैं एवं जीव जंतुओं को पीने का पानी उपलब्ध होगा।
ये भी पढ़े – 70 वर्ष पार वृद्धजनों के घर-घर जाकर बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड
WhatsApp Group
Join Now