अभिनन्दन है लाल माटी की धरती चंदन है।
आज बनेगा सरवानियां विशाल हिंदू संगम का गवाह।
स्वागत में बिछेंगे पलक पांवड़े
सरवानियां महाराज। शहर का हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान आज रविवार अमावस्या 18 जनवरी को विशाल हिंदू संगम का गवाह बनने जा रहा है । इस ऐतिहासिक आयोजन में सरवानिया आगंतुकों के स्वागत में तैयार हैं बच्चा बच्चा पलक पांवड़े बिछाकर अभिनंदन को आतुर है।
पिछले कई दिनों से समाजजनों द्वारा आयोजन को लेकर बड़े पैमाने पर जो तैयारियां की जा रही थी वो पूरी कर ली गई है। हिंदू सम्मेलन का श्री गणेश प्राचीन शिव मन्दिर से कलश यात्रा के साथ होगा जिसमे बड़ी संख्या में हिंदू समाज के साथ साथ संत और ख्यातनाम धर्म ध्वजा संरक्षकगण उपस्थित रहेंगे। कलश यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होकर
सम्मेलन स्थल हायर सेकंडरी स्कूल मैदान पहुंचेगी जहां विशाल हिंदू संगम होगा। सम्मेलन स्थल से लगाकर शहर के प्रमुख मार्ग गली मोहल्ले भगवा रंग की पताकाओं से पट गये है। कर्मठ कार्यकर्ता सम्मेलन को एतिहासिक बनाने में कोई कौर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। समाज के अंतिम व्यक्ति से लगाकर हरेक हिंदू की सम्मेलन में सहभागिता को लेकर बड़े पैमाने पर प्रबंध किए गए हैं।घर घर गली गली मोहल्ला मोहल्ला देवी देवताओं के संस्थानो पर श्री राम किर्तन कर श्री हनुमान चालीसा पाठ कर हिंदु सम्मेलन में उपस्थित होने का लोगों को निमंत्रण दिया गया है। सम्मेलन संयोजक सुरेश लाला राठौर ने बताया कि 18 जनवरी को विशाल हिंदू सम्मेलन में उपस्थित होने वाले समस्त हिंदू समाजजनों के स्वागत के लिए शहर तैयार है। आयोजन सरवानिया महाराज के हायर सेकेण्डरी स्कूल ग्राउंड में किया जा रहा है जिसका ध्वज पूजन पहले ही कर दिया गया था इसके साथ ही हिन्दू सम्मेलन को लेकर सतत् सक्रिय रुप से कार्य करने के लिए संपर्क कार्यालय का श्री गणेश भी बस स्टैंड स्थित सागरमल सतोगिया के भवन पर किया गया था जो भी सुचारू रूप से लगातार कार्य कर रहा है। हिंदू सम्मेलन में संतो के अलावा अन्य चयनित पदाधिकारियों का मार्गदर्शन समाज को मिलेगा। हिंदू संगम में आने वाले समाजजनों को एक जाजम पर बैठकर स्नेह भोज कराने की भी पुरी तैयारी कर ली गई है। सम्मेलन में उपस्थित सम्पूर्ण हिंदू समाज एक जाजम पर बैठकर भोजन प्रसाद ग्रहण करेगा।

