आज विश्व जल दिवस पर नगर पालिका शिवना नदी के तट पर श्रमदान करेगी 

Shares

आज विश्व जल दिवस पर नगर पालिका शिवना नदी के तट पर श्रमदान करेगी 

मंदसौर -आज दिनांक 22 मार्च 2025 को प्रातः 7:30 बजे शिवना नदी के किनारे पशुपतिनाथ मंदिर के सामने दोस्त पुलिस चौकी के पास मंदसौर नगर पालिका के द्वारा विश्व जल दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन होगा नगर पालिका के जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण कर्मचारीगण शिवना नदी के तट पर सामूहिक श्रमदान कर जल का अव्यय नहीं करने व जल बचाने का संकल्प लेंगे 

उक्त निर्णय कल शुक्रवार को अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर के कक्ष में नगर पालिका के सभापतियों एवं जल कार्य समिति के सदस्यों के साथ हुई चर्चा में लिया गया बैठक में विश्व जल दिवस के कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई बैठक में नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर जलकल सभापति निलेश जैन सभापतिगण श्रीमती दीपमाला मकवाना सत्यनारायण भाभी श्रीमती निर्मला चंदवानी  श्रीमती भावना पमनानी जलकार्य समिति सदस्यगण सुनीता गुजरिया सुनीता भावसार कमलेश सिसोदिया गोवर्धन कुमावत माया भावसार उपयंत्री महेश शर्मा जलकल शाखा लिपिक मोहम्मद शहीद भी उपस्थित थे

ये भी पढ़े – रसिया भजन व भक्ति नृत्य के साथ मना श्री ऋषियानन्द आश्रम में रंगारंग फागोत्सव

Shares
ALSO READ -  आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते मंदसौर पुलिस द्वारा जिले के वारंटियों(स्थायी एवं गिरफ्तारी) के विरूद्ध कार्यवाही
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment