मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत तीन दिवसीय खेलों का आयोजन हुआ
क्रिकेट, शतरंज, बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता हुआ आयोजन
मन्दसौर – मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत जिले में विभिन्न गतिविधियां आयोजित गई। इसी क्रम में तीन दिवसीय प्रशासन, पुलिस एवं पत्रकार के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ । जिसमें 3 मई के दिन पुलिस एवं पत्रकार, प्रशासन ए एवं प्रशासन बी के बीच मैच का आयोजन हुआ। जिसमें पुलिस एवं प्रशासन ए के विजेता हुई । 4 मई 2024 के दिन प्रशासन एवं पत्रकार के बीच एवं द्वितीय मैच पुलिस एवं प्रशासन के बीच आयोजित हुआ जिसमें पत्रकार एवं पुलिस टीम विजेता रही है । 5 मई 2024 के दिन प्रशासन एवं पत्रकार के बीच मैच का आयोजन हुआ जिसमें प्रशासन की टीम विजेता रही है । इस दौरान कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा भी मैच खेला गया । इस अवसर पर स्वीप नोडल एवं सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, वन मंडल अधिकारी श्री चौहान, एडिशनल एसपी श्री गौतम सोलंकी, जिला खेल अधिकारी श्री देवड़ा, अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस एवं पत्रकार उपस्थित थे ।
ये भी पढ़े – 10 मई को होगा गुर्जर समाज का सामूहिक विवाह सम्मलेन का भव्य आयोजन