रामपुरा नगर में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष अभी महाशिवरात्रि का पावन पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया गाजे बाजे के साथ निकाली बाबा भोलेनाथ की बारात शिवरात्रि को रामपुरा नगर पूरा शिव में हो गया था पूरा नगर भगवा रंग के रंग में रंगा हुआ था काल भैरव मठ से भोलेनाथ की बारात प्रातः 11:00 बजे शुरू हुई जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई धानमंडी, पुरानी सब्जी मंडी, लालबाग, बड़ा बाजार, होते हुए बड़ा तालाब स्थित चौमुखी महादेव पहुंची भारत में महाराष्ट्र के नासिक शहर के प्रसिद्ध पुनेरी ढोल स्वयंगधारियों का नृत्य एवं अघोरी नृत्य प्रमुख थे जिला पाली राजस्थान से आए स्वांगधारी के नृत्य ने सबको मंत्र मुग्ध कर दिया तोप से पुष्प वर्षा आदि के साथ बारात निकली तथा बड़ा तालाब स्थित चोमुखी महादेव पहुंची एवं तत् पश्चात भगवान भोलेनाथ की आरती कर महाप्रसादी का आयोजन रखा गया महाप्रसादी का पूरा आयोजन अशोक अरोरा गंगानगर नीमच वालों की तरफ से रखा गया
ये भी पढ़े – पशु स्वस्थ- राष्ट्र समृद्ध: राष्ट्रीय सेवा योजना रामपुरा महाविद्यालय