अबकी बार लड़कियों ने मारी बाजी
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चामलेश्वर में कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 93% एवं कक्षा 12वीं में 100% परीक्षा परिणाम रहा।
कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में विशेष बात यह रही कि इसमें उत्तीर्ण होने वाले सभी 22 विद्यार्थी प्रथम में उत्तीर्ण हुए हैं।
द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में कोई भी विद्यार्थी नहीं है इस परीक्षा परिणाम के आधार पर स्कूल जिले की प्रथम रैंक पर रहा है।
कक्षा 10वी में राजनंदिनी ज्ञानी ने प्रथम रैंक हासिल की है वहीं द्वितीय स्थान पर पायल रही है कक्षा 12वी में विज्ञान संकाय में दिशा डाबी 83% अंकों के साथ प्रथम रैंक हासिल की है एवं प्रियांशी रावल ने 80.2% अंकों के साथ दूसरे नं पर रही है वहीं कला संकाय में प्रीति जाट ने 81.2% के साथ पहली रैंक एवं पप्पी पांचाल ने 77.4% के साथ दूसरी रैंक हासिल की है।
कक्षा 12वी में दिशा डाबी एवं गणेश स्कूटी विजेता रहे।
विद्यालय में शासन की लेपटॉप पुरस्कार योजना राशि हेतु भी 7 विद्यार्थी दिशा डाबी, प्रीति जाट, प्रियांशी रावल, गणेश कुमार, पप्पी पांचाल, दीपिका प्रजापत, वन्दना गुर्जर विजेता रहे।
प्राचार्य डॉ. संतोष बारोड़ ने समस्त सफल विद्यार्थियों को बधाईयाँ प्रेषित की।
प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ पंचायत के बमोतर भाग संख्या 12 में 798 मतदाताओं में से 154 मतदाताओं ने प्रात 9 बजे तक मतदान किया