जीवन मूल्य फाउंडेशन मंदसौर द्वारा तृतीय रक्तदान शिविर संपन्न

Shares

जीवन मूल्य फाउंडेशन मंदसौर द्वारा तृतीय रक्तदान शिविर संपन्न

मंदसौर। जीवन मूल्य फाउंडेशन मंदसौर द्वारा गुरूवार को दीप्ति गिफ्ट गैलरी और श्री कृष्णा फर्नीचर आर्ट सेंटर ग्राम रेवली देवली के भव्य शुभारंभ पर कन्हैयालाल  सुथार गौ रक्षक ने जीवन मूल्य फाउंडेशन नीमच के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
 जिसमें आसपास से पधारे सभी युवाओं ने बड़-चढ़ कर का हिस्सा लिया और अपने  अमूल्य रक्त को दान किया जिसमें भादवा माता मंदिर मुख्य पुजारी श्री अर्जुन चौहान जी साथी रवि पाटीदार, दीपक मोदी, विजयपाल, नकुल बैरागी, लक्ष्मी नारायण सुथार, नागेश्वर नायक ,राजमल बैरागी, बहादुर सिंह बंजारा, पवन राठौड़ दोरवाड़ा,सुनील मालवीय, मनीष नागदा,विकास रावत,वैभव नागदा,सुनील पोरवाल,दीपक सेन,नागेश नायक विष्णु नागदा,कृष्णपाल सिंह ,अभिजीत नागदा ,आदि सभी युवाओं ने बढ़कर का हिस्सा लिया और रक्तदान किया। इस अवसर पर जीवन मूल्य फाउंडेशन संस्थापक राहुल वर्मा ,दिलीप चरेड़ और नीमच जिला अध्यक्ष अर्जुन गुर्जर उपस्थित रहे।
_नीमच ब्लड बैंक अधिकारी श्री सत्येंद्र जी और सभी रक्तदाताओं का आभार श्री राहुल वर्मा ने माना ,वर्मा ने बताया की एक तरफ रक्त की बात सुनते ही युवा लोग रक्तदान से दूर भागते हैं वही कन्हैया लाल जी सुथार ने इतनी गर्मी में रक्तदान शिविर का आयोजन कर अपने आप में एक मानवता की मिसाइल पेश की है मेरा सभी युवाओं से आग्रह है कि अपने अमूल्य रक्त का रक्तदान करें यह एक मौका है किसी की रगों में बहने का क्योंकि रक्त एक मात्र एक ऐसा है जो किसी भी फैक्ट्री में नहीं बनता है यह केवल और केवल मानव के द्वारा ही बनता है और किसी को जरूरत होने पर एक मानव के द्वारा रक्तदान करके ही मदद की जा सकती है।_
_रक्तदान शिविर के समापन के पश्चात जीवन मूल्य फाउंडेशन परिवार द्वारा कन्हैयालाल सुथार गौ रक्षक को प्रसंशा पत्र देकर सम्मानित किया गया और रक्त की सेवाओं में अपना योगदान देने के लिए आभार प्रकट किया

ALSO READ -  ग्राम पंचायत मुहम्मदपुरा/मैनपुरा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

ये भी पढ़े – जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत ग्राम खोखरा, बूढ़ा में तालाब गहरीकरण कर श्रमदान किया गया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment