प्रतापगढ़ के नेशनल हाईवे 56 के हाई स्कूल के निकट बीती रात में चोरों ने एक मोबाइल की दुकान को बनाया निशाना, मोबाइल और नगदी सहित करीब 20 लाख रुपए के समान पर हाथ साफ किया है सुबह दुकानदार ने आकर दुकान खोली तो चोरी का खुलासा हुआ घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए व सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और नेशनल हाईवे के आसपास के सीसीटीवी खंगाले व दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक युवक शटर ऊपर कर दुकान के अंदर प्रवेश कर बेग में मोबाइल भरता हुआ नजर आ रहा है नए साल की रात में हुई इस चोरी से आसपास के लोगों में भी सनसनी फैल गई कोतवाली थाना अधिकारी भगवान लाल मेघवाल ने मामला दर्ज कर जांच में जुटे हुए हैं दुकान में एक ही युवक ने प्रवेश किया शहर के नेशनल हाईवे 56 के निकट हाई स्कूल रोड स्थित एक मोबाइल की दुकान से बीती रात में अज्ञात चोरों ने 20 लाख से अधिक की चोरी को अंजाम दिया है इस चोरी में चोरों ने 120 महंगे फोन और दुकान के अंदर दराज में रखे 40 हजार रुपए नगद उडाए हैं दुकान के अंदर सीसीटीवी में घटनाक्रम कैद हुआ जहां एक युवा के शटर खोलकर दुकान के अंदर प्रवेश कर रहा है वो एक बैग में मोबाइल भरकर दराज को खोलकर उसमें से रुपए निकाल कर चुपचाप बाहर चला जाता है इससे यह प्रतीत हो रहा है की दुकान में सिर्फ एक ही व्यक्ति ने प्रवेश किया बाकी बाहर उसकी निगरानी कर रहे थे।
प्रतापगढ़ से संवाददाता अनिल जटिया
ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ के निकट थाना सुहागपुरा गांव घोटी का एक जमीनी विवाद का मामला सामने आया