डिकेन मैं चोर सकरी पुलिस निष्क्रीय

डिकेन मैं चोर सकरी पुलिस निष्क्रीय

क्षेत्रीय खबरें

Shares

डिकेन मैं चोर सकरी पुलिस निष्क्रीय डिकेन जगदीश चन्द्र सेन स्थानीय नगर में लंबे समय से कस्बा में चोरी चकारी की घटनाओं से शांति थी जब से पुलिस चौकी पर चौकी प्रभारी श्री मसीह एवं रतनगढ़ थाना प्रभारी श्री गोडपदस्थ हुए तभी से ही क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद होकर घटनाओं का निरंतर होना जारी है जबकि पुलिस कप्तान चोरों तस्करो भूमाफियाओं पर शिकंजा कसने का दावा कर रहे हैं वही रतनगढ़ पुलिस एवं डिकेन चौकी जिला पुलिस कप्तान के आदेशों की अवहेलना कर कार्य पर आमदा है जो चिंता का विषय है उपरोक्त आरोप लगाते हुए पीड़ित व्यक्ति ने कहा है कि 2 म ई2024 रात्रि को लगभग 1:30 बजे लगभग बारात की बस से उतर कर बस स्टैंड से घर की ओर सत्यनारायण राठौर आ रहे थे कबूतर खाना चौराहा पर जैन मंदिर में दान पत्र से चोरी करके चोरखड़े ही थे श्री राठौर को देखकर पास में आए दादागिरी करके हाथापाई करने लगे जमीन पर गिराकरमारपीट की गले में सोने का मांदलिया लेकर भाग निकले उपरोक्त आरोप लगाते हुए श्री राठौर ने कहा है कि पुलिस निष्क्री य और चोर सक्रिय का बोलबाला चरण सीमा पर पुलिस रक्षक बनकर नहीं भक्षक बनाकर कार्य कर रही है आए दिन तस्करों एवं चोरों से पुलिस मिली भगत की राजनीति कर धन कमाने की ओर अग्रसर है डोडा चूरा में लाखों रुपए का तोड़ बटा प्रतिदिन होता रहा है और तो और पुलिस भी तस्करोंसे मिली हुई है श्री राठौर ने कहा है कि समय रहते जिला पुलिस कप्तान ऐसे अधिकारी कर्मचारियों पर निगाहें रखें साथ ही जनहित में काम भी लेवे ताकि आम जनता आराम की नींद सो सके श्री राठौर ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर चोरों के हौसले परास्त करने की मांग की है अब देखना यह है कि पुलिस जनहित में कार्य करती है कि चोरों को बना देती है

ALSO READ -  थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत धनगांव के ग्राम तुरकिया निवासी एक युवक की सर्पदंश से मौत हो गई।

ये भी पढ़े – भाजपा युवा मोर्चा रतनगढ़ मंडल की बैठक जनसंपर्क ग्राम पंचायत नीलिया और कुंडला में bjp युवा मोर्चा नीमच जिला अध्यक्ष गौरव जी तिवारी की उपस्थिति में संपन्न हुई

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *