इन दिनों ग्राम बमोरा में बह रही नौ दिवसीय श्री राम कथा की धर्म ज्ञान गंगा

इन दिनों ग्राम बमोरा में बह रही नौ दिवसीय श्री राम कथा की धर्म ज्ञान गंगा

नीमच क्षेत्रीय खबरें

Shares

इन दिनों ग्राम बमोरा में बह रही नौ दिवसीय श्री राम कथा की धर्म ज्ञान गंगा

चीताखेड़ा – समीपस्थ ग्राम बमोरा की पावन धरा पर पाटीदार समाज धर्मशाला परिसर में प्रतिदिन संगीतमय श्री राम कथा मर्मज्ञ साध्वी रितु पांडे के मुखारविंद से भक्ति रस का प्रवाह किया जा रहा है। शुक्रवार को धर्म पंडाल में उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं को ज्ञान गंगा का रसास्वादन करते हुए दीदी ने कहा कि सूर्यास्त के बाद घर में झाडू लगाने से दरिद्रता आती है, संध्या के समय अध्ययन करने से आंखों की रोशनी खराब होती है, संध्या के समय भोजन नहीं करना चाहिए और संध्या के समय निंद नहीं निकालना चाहिए निंद निकालने और नारी को गर्भ धारण नहीं करना चाहिए संध्या के समय गर्भ धारण करने से संतान दुराचारी बनती है। कैकेई ने राजा दशरथ से श्री राम को 14 वर्ष का वनवास मांगकर दशरथ का काल मांग लिया और राजा दशरथ ने कैकेई को मौत दान दे दी। उक्त अमृतवाणी कथा मर्मज्ञ साध्वी रितु पांडेय के मुखारविंद से पाटीदार समाज धर्मशाला परिसर में क्षेत्र वासियों के सहयोग से बमोरा श्री राम कथा महोत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित नौ दिवसीय श्री राम कथा महोत्सव के छठे दिन शुक्रवार को धर्म ज्ञान गंगा का रसास्वादन करवाते हुए कहा कि नारी के ह्वदय को परमात्मा भी नहीं जान पाए। पतिव्रता नारी जिसके गले में मंगलसूत्र,मांग में सिंदूर है तो पलंग पर बैठी हो तो पति के आने पर उठ जाना चाहिए, जिससे सुहागिन स्त्री और पति के बीच मर्यादा बनी रहती है। रामचरित्र मानस की चौपाइयों पर संक्षिप्त विवरण भगवान श्री राम, माता जानकी,केवट, निषाद राज, रानी कैकेई,दासी मंथरा, राजा दशरथ, रानी कौशल्या, रानी सुमित्रा, सुमंत के चित्रण का वर्णन करने के दौरान पूरा पंडाल करूणमय वातावरण में गुल गया। श्री राम जानकी विवाह पश्चात विदाई का दृष्टांत का वर्णन के दौरान करुण भरा विदाई गीत….ओ राम जी पड़ा रहने दो अपनी शरण में……… गीत गाते-गाते साध्वी दीदी का गला रुंध गया और आंखों से आंसू छलछला गई, इस दौरान कथा पंडाल में सन्नाटा सा छा गया, सिर्फ आवाज आ रही थी तो श्रद्धालुओं की रोने की सिसकियों की और वहीं श्रोताओं के आंखों से आंसू टपकते देखे गए। कैकेई के दो वरदान में भरत को राजगद्दी और श्री राम को 14 वर्ष तक वन का राजा बना दिया। बमोरा में आयोजित नौ दिवसीय श्री राम कथा ज्ञान गंगा प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक कथा मर्मज्ञ साध्वी रितु पांडेय द्वारा प्रवाहित की जा रही है। कथा में हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है सभी श्री राम ज्ञान गंगा में डुबकीयां लगा रहे हैं। कथा समिति के पदाधिकारीयों ने क्षेत्र की समस्त धर्मप्रेमियों से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक संख्या में निर्धारित समय पर पहुंचकर धर्म लाभ लें।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *