राष्ट्र सेवा से बढ़कर कोई यज्ञ नहीं

Shares

राष्ट्र सेवा से बढ़कर कोई यज्ञ नहीं

सनातन धर्म हमारी धड़कन है, कथा में श्रद्धालु भजनों छंदो एवं चौपाइयों का आनंद ले रहे

मंदसौर। राष्ट्र सेवा से बढ़कर कोई यज्ञ कोई पूजा और कोई धर्म नहीं है राष्ट्र की एकता अखंडता में जीवन समर्पण करना ही सबसे बड़ी पूजा होती है उक्त विचार सेठिया परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में व्यक्त किए गए संस्कार चारित्रिक सुचिता कर्तव्य पालन ही राष्ट्र की पूजा है अपनी भावी पीढ़ी में धैर्य स्वाध्याय त्याग के भाव सृजन करें सनातन धर्म हमारी धड़कन है इस संगीत मय कथा में श्रद्धालु भजनों छंदो एवं चौपाइयों का आनंद ले रहे हैं कथा का आयोजन गांव पिपलिया कराडिया में पाटीदार परिवार सेठिया परिवार द्वारा किया जा रहा है। जिसमें श्रीमद् भागवत का वचन एवं प्रवचन ओमप्रकाश दवे द्वारा किया जा रहा है। कथा का समय 11ः30 से लेकर 3ः30 के मध्य है कथा की पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण दिनांक 20 मई 2024 को होगा।

ये भी पढ़े – खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्यवाही, दो संस्थानों से लिए सेम्पल

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment