देश तोड़ने वाली ताकतो से सावधान रहने की आवश्यकता- विधायक विपिन जैन

Shares

देश तोड़ने वाली ताकतो से सावधान रहने की आवश्यकता- विधायक विपिन जैन

शहर ब्लॉक कांग्रेस द्वारा आयोजित भारत छोड़ो आन्दोलन की वर्षगांठ एवं आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम संपन्न

 मंदसौर – भारत छोड़ो आन्दोलन की वर्षगांठ जिला मुख्यालय पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक श्री विपिन जैन की अध्यक्षता में शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मन्दसौर अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर की अगुवाई में मनाई गई । इस अवसर पर कांग्रेस जनो ने देश के अमर शहीदों की जय, जब तक सूरज चांद रहेगा महात्मा गांधी ,पंडित नेहरू तुम्हारा नाम रहेगा जैसे गगन भेदी नारे लगाते हुए गांधी चौराहा स्थित महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर तत्पश्चात पुराना बस स्टैंड स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की मूर्ति पर भी मलियार्पन् किया गया । इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक श्री विपिन् जैन ने कहा कि वर्तमान समय में फ़ासिस्ट वादी शक्तियों से देश में आम लोगोंको सतर्क रहने की जरूरत है । हमें आजादी बड़ी मुश्किल से अमर शहीदों के त्याग, तपस्या व उनके बलिदान से मिली है ।
शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने पूरे देश को एकजुट होने का आह्वान किया था। स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए किए गए संघर्ष में भारत छोड़ो आंदोलन सबसे निर्णायक क्षणों में से एक था। डॉ तोमर ने कहा कि आज़ादी के आन्दोलन में हमारे नेताओं ने एक जुटता के साथ एकता और अखंडता का परिचय दिया साथ ही आदिवासी समाज के नेताओं की स्वतंत्रता संग्राम में महती भूमिका थी ।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक श्री विपिन जैन,पूर्व विधायक श्रीमती पुष्पा भारती,शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र सिंह तोमर,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख,जिला कांग्रेस पदाधिकारीगण राजेंद्र छाजेड, कांतिलाल राठौर,अंजू तिवारी, बबीतासिंह तोमर,अनिता भदौरिया,
अशोक् रेकवार,लक्ष्मण मेघनानी, राजेश फरक्या,वहिद जेदी,  राजनारायण लाड, गोविंद सुरा,सेवादल जिला अध्यक्ष दिलीप देवड़ा,अजा विभाग के जिला अध्यक्ष संदीप सलोद, एनएसयुआई नगर अध्यक्ष सम्यक जेन, मन्डलम् अध्यक्ष मे सर्वश्री रमेश ब्रिजवानी, वकार खान,अजय सोनी,कांग्रेस नेता राजेश सोलंकी,घनश्याम चौहान,सादिक् गोरी,कन्हैयालाल कुमावत,ईश्वर भावसार आदी इस अवसर पर उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन मंदसौर शहर ब्लॉक कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष राजनारायण लाड़ ने किया आभार मंडलम अध्यक्ष रमेश ब्रिजवानी ने माना ।

ये भी पढ़े – डॉ गौतम मुनिजी मसा की 49वीं दीक्षा महोत्सव

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment