शहर के बस स्टैंड पर लगा जमावड़ा हेडपंप पर पानी की निकासी नहीं होने के कारण हेडपंप के पास ही इकट्ठा हो रहा है गंदा पानी
प्रतापगढ़ शहर के प्राईवेट बस स्टैंड पर कई सालों से लगा पानी के हेडपंप पर जमावड़ा इन दिनों गंदगी का आलम लगा हुआ है वहीं इस हेडपंप से रोजाना हजारों लोग पानी भरने आते हैं लेकिन विगत कई दिनों से यहां लगें हेडपंप पर बस स्टैंड शोचालय का गंदा पानी इस हैंडपंप पर ही आकर इक्कठा हो रहा है जिससे बस स्टैंड निवासियों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है सफाई कर्मचारी भी यहां रोजाना सफाई कर रहे हैं लेकिन हैंडपंप के पास से पानी की निकासी नहीं होने के कारण लोगों को दिनभर काफी गंदगी से गुजरना पड़ता है वहीं यात्रीगण कई बार इस हैंडपंप से पानी भरते हैं तो बीमारी का शिकार बन रहे है लेकिन नगर परिषद का इस ओर ध्यान नही जिस कारण आमजनों को गंदगी का सामना करना पड़ रहा ओर आस पास के रहवासियों ने बताया की कई बार कम्प्लेन कराई लेकिन आज तक कोई निराकरण नही हुआ जिससे उनको पानी के लिए पैसे से पानी की बोतल खरीदनी पड़ती है जलदाय विभाग व नगर परिषद ध्यान देकर जल्द ही हेडपंप पर जमे पानी को निकासी कर जल्द से जल्द इस समस्या से निजात दिलाये।
प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – अवैध डोडाचूरा परिवहन करते हुए 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार परिवहन मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल को किया जब्त