सांडिया रोड पर निर्माणाधीन स्विमिंग पूल का काम फंड की कमी के कारण फिर से रूका

सांडिया रोड पर निर्माणाधीन स्विमिंग पूल का काम फंड की कमी के कारण फिर से रूका

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

सांडिया रोड पर निर्माणाधीन स्विमिंग पूल का काम फंड की कमी के कारण फिर से रूका

मनासा तैराकी का षौक रखने वाले युवाओ को लंबे इंतजार के बाद भी स्विमिंग पूल की सुविधा साढे 3 साल बाद भी नही मिल पाई। छपाक लगाने के लिए षौकिनो को 4 महिने और इंतजार करना पडेगा। 4 करोड की लागत से बन रहे अंर्तराष्ट्रीय स्तर के स्विमिंग पूल का 75 फिसदी काम पुरा हो चुका है। 25 फिसदी काम होना बाकी है। परिषद को स्विमिंग पूल को पुरा करने के लिए 2 करोड की जरूरत है। फंड की व्यवस्था नही होने के कारण डेढ महिने से निर्माण काम बंद पडा हुआ है। फंड के लिए परिषद ने ष्षासन को विषेष निधी जारी करने के लिए पत्र भी लिखा है। टेंडर अनुबंध के मुताबिक दिसबंर 2024 तक स्विमिंग पुल कंपलिट करके परिषद को हेंडओवर करना है।
नगर सहित अंचल में तैराकी का षौक रखने वाले युवाओ और बच्चो को 4 महिने और इंतजार करना पडेगा। सबकुछ ठीक रहा और समय पर षासन से परिषद को 2 करोड की राषी मिली तो दिसंबर तक स्विमिंग पूल बनकर तैयार हो जाएंगा। पूल और भवन जिसमें चंेजिंग रूम लेट बाथ और दो गेस्ट रूम बनकर तैयार हो चुके है। लेकिन फिनिषिंग का काम होना बाकी रह गया है। स्विमिंग पूल 25 बाय 50 में बन रहा है। स्विमिंग पूल का निर्माण विधायक निधी , आश्रय निधी, और विषेष निधी से बन रहा है।
मेडिकल की सुविधा भी रहेगी – 4 करोड की लागत से बन रहे अर्तंराष्ट्रीय स्तरीय स्विमिंग पुल में जहां गेस्ट रूम प्लेयर रूम होगा। वही मेडिकल की सुविधा भी रहेगी। जहां पर मेडिकल टीम रहेगी। तैराकीयों को चोट आने या तबियत गडबड होने पर उन्हे उपचार की सुविधा मिलेगी। स्विमिंग पूल में 25 फिसदी काम होना बाकी है। जिसमें लाइटिंग और टाइल्स एंव फिनिषिं का काम होना बाकी है।
अगले महिने 2 करोड की राषी मिलने की संभावना – 2 करोड की राषी नही मिलने और ठेकेदार को काम का भुगतान नही होने के कारण निर्माण कार्य डेढ महिने से बंद पडा है। जिसको लेकर परिषद ने राषी के लिए षासन को पत्र लिखा है। संभावना जताई जा रही है कि अक्टुंबर महिने में 2 करोड की राषी मिलने की संभावना है।
बाक्स
स्विमिंग पूल का काम 75 फिसदी हो चुका है। फंड नही मिलने के कारण निर्माण कार्य बंद है। राषी के लिए ष्षासन को पत्र लिखा है। जल्द ही राषी मिलने की संभावना है। 2 करोड की आवष्यकता है दिसंबर 2024 तक कंपलिट कर निर्माण एजेंसी परिषद को हेंडओवर करेगी।
रविष कादरी उपयंत्री न.प. मनासा

ALSO READ -  मुनी श्री सुवृतस्वामी मंदिर पर ध्वजा महोत्सव का आयोजन

ये भी पढ़े – मनासा के नलवपुरा में सर्पदंष से युवती की मौत

    Shares
    WhatsApp Group Join Now

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *