नयागांव में अति प्राचीन ढाबा माता मंदिर सीसी रोड बनकर तैयार हुआ इससे श्रद्धालुओं को आने-जाने के लिए आप परेशानियों को सामना नहीं करना पड़ेगा जबकि कई सालों से इस रोड के लिए बजट भी आया फिर भी रोड नहीं बन पाया अब नवरात्रि में हजारों के तातार में श्रद्धालु आते हैं कई श्रद्धालु नंगे पैर नो दिन रहते हैं उन्हें आने-जाने में काफी तकलीफ होती थी अप सीसी रोड बनने से वहां तक जाने के लिए कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा जावेद नयागांव रोड से लगभग 2 किलोमीटर दूर ढाबा माता मंदिर बहुत प्राचीन मंदिर हैं यह पुरातत्व विभाग के अंदर आता है नवरात्रि में हजारों दातार में भक्त गण आते हैं तथा दर्शन के लाभ लेते हैं माता के दर्शन के लिए कई बड़े-बड़े समाज सेवक तथा राजनेता भी आते हैं तथा आसपास के कई ग्रामीण लोग दर्शन करने के लिए आते हैं अब उन्हें आने जाने के लिए कई कटनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि सीसी रोड बनने से आने जाने में सुविधा हो गई नयागांव नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश जाट ने बताया कि 60 लाख के लगभग रोड बनाया गया नवरात्रि में श्रद्धालुओं को आने-जाने में दिक्कत नहीं आएगी तथा कीचड़ से राहत मिलेगी आने वाले समय में मंदिर और भी विकास किया जाएगा
ये भी पढ़े – रामपुरा नगर में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष अभी महाशिवरात्रि का पावन पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया