अध्यापक ने सेवा काल के 5 वर्ष पूरे होने पर स्कूली बच्चों को पाठ्य सामग्री भेंट की

अध्यापक ने सेवा काल के 5 वर्ष पूरे होने पर स्कूली बच्चों को पाठ्य सामग्री भेंट की

राजस्थान

Shares

अध्यापक ने सेवा काल के 5 वर्ष पूरे होने पर स्कूली बच्चों को पाठ्य सामग्री भेंट की, कूड़ापाड़ा दिंनाक 13-02-2024 को सूर्यानंद निनामा राजकीय सेवा (अध्यापक) ने शिक्षा विभाग में अध्यापक पद पर 5 वर्ष का सफर सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुड़ापाड़ा में विद्यार्थियों को पेन पेंसिल रजिस्टर किताबें शिक्षण सामग्री भेंट की अध्यापक सूर्यनंद निनामा ने बताया कि विद्यार्थियों एवं समाज को एक सर्वोच्च स्थान पर ले हेतु शिक्षा के जगत में जागृति एवं नवाचार की जरूरत है अध्यापक सूर्यनंद निनामा ने आगे बताया कि अपने रोजगार का कुछ हिस्सा जन सेवा में खर्च करना चाहिए ताकि अपना भी भला हो और समाज का भी भला हो इसी सोच को विकसित करने के लिए वह बच्चों को पाठ्य सामग्री देकर के प्रेरित करते हैं।
अध्यापक के इस नवाचार से बच्चे एवं अभिभावक सब खुश हैं अध्यापक सूर्यनंद निनामा बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर और बिरसा मुंडा को आदर्श मानते हैं बच्चों को पाठ्य सामग्री सामग्री भेंट करने के दौरान अध्यापक दीपक जैन एवं रकमेश्वर समस्त अध्यापक एवं स्टाफ उपस्थित रहे।

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ के पर्यटन स्थलों को विकसित कर विश्व के पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में हो सुदृढ़ प्रयास : जिला कलक्टर डॉ अंजली राजोरिया

Shares
ALSO READ -  हेल्प टू इस्माईल फाउंडेशन मिशन के तत्वाधान मे 35 बच्चों को पेन कॉपी रबर आदि पाठयपुस्तक वितरित किये
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *