शिवना शुद्धिकरण की सफलता जनसहयोग और संकल्प की जीत है – विधायक विपिन जेन

Shares

शिवना शुद्धिकरण की सफलता जनसहयोग और संकल्प की जीत है – विधायक विपिन जेन

श्रमदानियों ने शिवना तट पर बहाया पसीना चार ट्रॉली जलकुंभी व गंदगी नदी से निकाली

मन्दसौर । शिवना की निर्मल धारा अब न सिर्फ पर्यावरण की चेतना है, बल्कि एक नए मंदसौर की पहचान बन चुकी है । विधायक विपिन जैन के आव्हान पर हर रविवार को शिवना शुद्धिकरण का अभियान निरंतर जारी हे । 29 जून रविवार के 51 वे दिन शिवना नदी के तट पर प्रातः 7 बजे श्रमदानी पहुंच गए थे । जहां पर सभी श्रमदानियों द्वारा श्रमदान कर शिवना नदी से जलकुंभी,गाद व कचरे की 4 ट्राली निकाली गई व छोटी पुलिया के पास घाट को साफ किया गया ।
इस अवसर पर लोकप्रिय विधायक विपिन जैन ने कहा कि अभी बारिश का मौसम हे शिवना शुद्धिकरण अभियान सप्ताह में एक दिन रविवार को निरंतर जारी रहेगा । विधायक जैन ने आगे कहा कि इस कार्य में हर वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया किसी ने श्रमदान किया, किसी ने पौधारोपण किया, तो किसी ने जनजागरण में योगदान दिया। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं और महिलाओं की भागीदारी की सराहना की और कहा कि जनता की जागरूकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है ।
श्री जैन ने आगे कहा कि यह अभियान रुकने वाला नहीं यह निरंतर जारी रहेगा । सभी की मेहनत से सकारात्मक परिणाम दिखाई दे रहे हे । श्री जैन ने सभी लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि नदी में कचरा नहीं डालें इसे साफ रखें ।
आज शिवना शुद्धिकरण अभियान के अवसर पर विधायक विपिन जैन, रक्त सेवा संस्थान के रामनारायण मालवीय,अमलावद गांव से कैलाश कुमावत, इन्द्रेश कुमावत भगत, महीपालसिंह पंवार,समाजसेवियों मे सर्वश्री महेश दुबे,मनीष भावसार,हेमराज खाबिया, रामचंद्र मालवीय,भंवरलाल प्रजापत, रमेश सोनी, विजय आनंद, महिला नेत्रीयों में इष्टा भाचावत,सुनीता बंडी,अनिता भदौरिया, प्रमिला पंवार, वर्षा धोसरिया, मीना चौहान,कांग्रेसजन मे सर्वश्री तरूण खीची,विकास दशोरा, राजनारायण लाड, संजय नाहर,रमेश सिंगार,विश्वास दुबे, मनोहर नाहटा,अजय सोनी,अशोक राव,राकेश सेन,सादिक गोरी,शैलेंद्र गोस्वामी,सोहनलाल धाकड़,दुर्गेश चंदेल,अकरम खान,मनोहर रत्नावत,राजेश चौधरी,नितनेश बसेर ,गोपाल बंजारा, राजाभाई, ऋषिराज लाड़, गणपत कुमावत आदि आमजन उपस्थित थे ।

ALSO READ -  महिला दिवस पर अनुयोग हॉस्पिटल द्वारा

ये भी पढ़े – जिनशासन की छत्रछाया में सेवा के संकल्प से सजी शपथ विधि

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment