श्री वर्धमान स्थानकवासी श्रावक संघ द्वारा सोमवार को जैन दिवाकर भवन में आयोजित समाज रत्न प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न हुआ

श्री वर्धमान स्थानकवासी श्रावक संघ द्वारा सोमवार को जैन दिवाकर भवन में आयोजित समाज रत्न प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न हुआ

नीमच

Shares

भावुक है मन मेरा,आप सबका प्यार पाकर।स्नेह मिला है आप सबसे मुझे,सम्मान आप सबने दिया।आभार है उन सभी का,जिन्होंने मुझे है,आशीष दिया।मुझे साथ आपका चाहिए,जिंदगी के हर मोड़ पर।लिख रहा हूं मै बस इतना सा,मेरा भावुक हृदय आप जानिए।

नीमच। 27 तारीख 2023 श्री वर्धमान स्थानकवासी श्रावक संघ द्वारा सोमवार को जैन दिवाकर भवन में आयोजित समाज रत्न प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न हुआ, प्रवर्तक विजय मुनि जी महाराज साहब और चंद्रेश मुनि जी महाराज साहब एवं साध्वी डॉक्टर विजया सुमन श्री जी महाराज साहब चातुर्मास कार्यक्रम संपन्न हुआ । आपके द्वारा जो सम्मान पत्रकार अर्जुन‌ जी जायसवाल एवं पत्रकार रामेश्वर नागदा आपकी सेवा करने का मौका मिला हमको आज आपने जो सम्मान किया। आपने हमें इस लायक बनाया के हम अपनी नई पहचान मिल गई, आपका दिल से आभार प्रदर्शित करते हैं क्योंकि आपने तो हमारी ज़िन्दगी ही बदल दी !! और यह यादें हमारे दिल में जिंदा रहेगी।

also read ~ नीमच के बघाना थाना क्षेत्र का मामला,एक युवक को पेड़ पर बांधकर पीट कर युवक के साथ लुट

Shares
ALSO READ -  महान गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन की जयंती पर गणित मॉडल प्रदर्शनी लगाई गई।
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *