सत्ता के अहंकार में मोटे हो रहे भाजपाइयों को जनता अब लगने लगी है भिखारी - समर सिंह

सत्ता के अहंकार में मोटे हो रहे भाजपाइयों को जनता अब लगने लगी है भिखारी – समर सिंह

मंदसौर

Shares

सत्ता के अहंकार में मोटे हो रहे भाजपाइयों को जनता अब लगने लगी है भिखारी – समर सिंह

प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त मंदसौर नीमच जिले के मीडिया प्रभारी मीडिया से हुए रूबरू

मंदसौर – प्रदेश में एक करोड़ 29 लाख बहनों को भिखारी बना कर सरकार का महिला विरोधी चेहरा उजागर हुआ है । वही प्रदेश की शिक्षा स्वास्थ्य कानून व्यवस्था बदहाल हो गई है, महिलाओं, किसानों व युवाओं से किए वादे पूरे करने में प्रदेश सरकार नाकाम रही है । पूरे प्रदेश में चारों तरफ जमीन व शराब माफिया सक्रिय हो गए हैं । भाजपा सरकार के खिलाफ सड़क से सदन तक मंदसौर, नीमच जिले के साथ ही पूरे प्रदेश में प्रदर्शन और आंदोलन आगामी दिनों में होंगे ।

मध्य प्रदेश शासन के मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा 6 मार्च को एक निंदनीय बयान दिया जिसमें उनके द्वारा जनता द्वारा सरकार से की जाने वाली मांगों को भीख मांगना बताया गया । इस पर श्री पटेल को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए ।

 यह बात मीडिया से रूबरू होते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नव नियुक्त मंदसौर – नीमच जिले के मीडिया प्रभारी श्री समर सिंह ने कही हे । 

इस अवसर पर श्री समर सिंह ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार में बहनों को 3 हजार देने की जो बात चुनाव में की गई थी वह पूरी नहीं हो पाई है, और अब तो लाडली बहनों को पैसे न देने पड़े इसके लिए लिस्ट से नाम उड़ाने का काम यह प्रदेश सरकार कर रही है । पूरे प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार बड़े हैं । और शिक्षा व्यवस्था के मामले में राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए श्री सिंह ने कहा की प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है, कई स्कूल बंद हो गए हैं और बंद होने के कगार पर है,आज प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था चौपट तो हुई है वहीं कई हजार लोग बेरोजगार हो गए हैं । एक सवाल के जवाब में श्री सिंह ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार ने किसानों को कोई राहत ना दी, किसान खाद बीज के लिए भटक रहा ,किसान आज कर्ज के बोझ तले आत्महत्या कर रहा हे । भाजपा ने किसानों को 2700 रुपए गेहूं के ,3100 रुपए धान के, 6000 हजार सोयाबीन के देने के जो वादे किए थे जो प्रदेश सरकार ने पूरे नहीं किए और किसानों द्वारा यह हक मांगना क्या भीख मांगना कहलाता है क्या..? श्री सिंह कहां की प्रदेश के सभी जिलों मुख्यालय पर कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल के स्टीफै की मांग कर सार्वजनिक माफी मांगने के लिए बातें करेगी इस अवसर पर समर सिंह ने कहा कि मेरा यह मंदसौर नीमच जिले में पहला दौरा है मेरा मुख्य काम मीडिया,सोशल मीडिया में कांग्रेस पार्टी और मजबूत हो और प्रदेश सरकार की नाकामियों को हम मीडिया ,सोशल मीडिया व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनता तक पहुंचाने का मुख्य काम रहेगा । इससे संबंधित और भी नियुक्तियां होनी है जो आगे होगी ।

ALSO READ -  प्राण प्रतिष्ठा उत्सव पर सुंदरकांड का आयोजन हुआ

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व विधायक श्री विपिन जैन ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि इस समय अमीर और अमीर हो रहा है गरीब और गरीब हो रहा है चार-चार, 6-6 महीने से वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन और विकलांग पेंशन लंबित पड़ी है । इन गरीब लोगों को आर्थिक सपोर्ट वर्तमान सरकार से नहीं मिल रहा है और यदि बुजुर्ग और दिव्यांग और कमजोर वर्ग यदि अपने अधिकारों को मांगता है तो क्या प्रदेश सरकार के हिसाब से यह भीख मांगना कहलाता है क्या ? एक सवाल के जवाब में श्री जैन ने कहा कि प्रदेश सरकार के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से पूरे जिले में धरना, प्रदर्शन होंगे और जल्द ही जिले में संगठन का गठन नए तरीके से जल्द होगा । जिला, ब्लॉक, मंडलम और सभी प्रकोष्ठों के संगठन में नई नियुक्तियां होगी । इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीमती पुष्पा भारती, प्रदेश कांग्रेस सचिव महेंद्र सिंह गुर्जर व जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजनारायण लाड इस अवसर पर उपस्थित थे ।

राजनारायण लाड़ 

प्रवक्ता – जिला कांग्रेस कमेटी मंदसौर मध्यप्रदेश

ये भी पढ़े – प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत टीबी मरीजों के लिए 101 फुट बकेट प्रदान किए गए

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *