उज्जैन में 15 दिन कि नवजात बच्ची को ट्रेन में छोड़कर भागने वाले माता-पिता अब पुलिस गिरफ्त में

Shares

लिव-इन रिलेशन का साइड इफेक्ट,,,

लिव-इन रिलेशन की वकालत करने वाले,,इसकी आड़ में होने वाले पापाचार और सनातन संस्कृति जिन रिवाज की ख़िलाफत करती आई है वह कितना सही और गलत है,,इस एक घटना ने पूरे आधुनिक सोच रखने वाले,,अपनी जरूरत को पूरी कर छुटकारा पाने वाले और पाश्चात्य संस्कृति को भारतीयता पर हावी करने का जो आधुनिक पीढ़ी ने एक प्रकार से बीड़ा उठा रखा है उन सबको उज्जैन से मिले एक सुराग ने करारा जवाब दिया है,,,

उज्जैन में 15 दिन कि नवजात बच्ची को ट्रेन में छोड़कर भागने वाले माता-पिता अब पुलिस गिरफ्त में

दरअसल आज से 3 दिन पूर्व नर्मदा एक्सप्रेस से भोपाल में एक 15 दिन की नवजात बच्ची ट्रेन से बरामद हुई थी,,जिसके बाद इंदौर उज्जैन और अन्य स्टेशनों से यह ट्रेन गुजरी सभी दूर जीआरपी पुलिस को अलर्ट किया गया,,इस दौरान उज्जैन में फुटेज के दौरान पाया कि एक महिला बच्ची को गोद में लेकर प्लेटफार्म पर घूम रही है,,फिर अगले फुटेज में पाया कि वह महिला प्लेटफार्म से बाहर अकेली जा रही है यह सुराग उज्जैन जीआरपी पुलिस के लिए काफी था,,इसके बाद इन्वेस्टिगेशन शुरू हुआजिसके चलते यह जानकारी मिली कि यह महिला इंदौर रेलवे स्टेशन से ट्रेन में बैठी और उज्जैन आने पर बच्ची को ट्रेन में छोड़कर अपने पुरुष साथी के साथ प्लेटफार्म से बाहर चली गई

उज्जैन में जो नवजात बच्ची अकेली ट्रेन में छोड़ दी गई,वह भोपाल पहुंच गई,जहां वहा कि जीआरपी पुलिस ने उसे बरामदकिया
,,इस पूरे घटनाक्रम का खुलासाकरते हुए उज्जैन जीआरपी थाना प्रभारी ज्योति शर्मा ने बताया कि जो बच्ची बरामद हुई है वह लावारिस ना होते हुए उसे जन्म देने वाली मां ही ट्रेन में अपने पति के साथ छोड़ कर चली गई थी,,पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को अपनी गिरफ्त में लिया है और धारा 317 में कायमी की है,जिसमें अधिकतम 7 वर्ष की सजा का प्रावधान है,,,,आगे अन्य कोई बात सामना आने पर धाराएं और आरोपियों में भी बढ़ोतरी हो सकती है,,
लिव इन रिलेशन और इस नवजात बच्ची से जुड़े घटनाक्रम पर हम बात करें तो बच्ची के माता-पिता सागर और बीना के रहने वाले हैं,
तथा इनकी उम्र क्रमशः 20 और 22 वर्ष है और इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र में किराए का मकान लेकर करीब पिछले दो वर्षों से लिव इन रिलेशन में रह रहे थे,,लड़का एक प्राइवेट कंपनी में फुट डिलीवरी बाय का काम करता था,,जिसकी तनख्वाह महज़ ₹8000 थी,,दोनों की पहचान एक शादी समारोह में हुई और साथ में रहना शुरू कर दिया,,इस दौरान प्रेम प्रसंग स्थापित हुआ और लड़की प्रेग्नेंट हो गई,,समाज के डर से दोनों ने आज से करीब एक माह पूर्व शादी की,,पुलिस के अनुसार महिला ने पूछताछ में बताया कि पति ने मुझे बच्ची को त्यागने की धमकी दी थी नहीं मानने पर मुझे और मेरी बच्ची दोनों को छोड़ने और डरायाधमकाया जिसके चलते मैंने यह कदम उठाया

उज्जैन में 15 दिन कि नवजात बच्ची को ट्रेन में छोड़कर भागने वाले माता-पिता अब पुलिस गिरफ्त में

पुलिस ने आगे बताया कि शादी,,प्रेगनेंसी और बच्ची को जन्म देने की बात लड़के ने अपने परिवार वालों को बताई थी एवं उनसे यह कहा कि बच्ची मर गई और अस्पताल वालों उसे वहीं रख लिया,,

परंतु इस पूरी घटना ने अनेक परदों से राज उजागर कर दिए पाश्चात्य संस्कृति भारतीयता पर बहुत अधिक हद तक हावी हो चुकी है,,इसका परिणाम भी हमेशा प्रतिकूल ही रहा है पहनावे से लेकर आचार विचार,,बड़ों के आदर,एकल परिवार और लिव इन रिलेशन यह सब मानव समाज को दोयम दर्जे पर लगातार धकेल रहे हैं,यहां पर उल्लेखनीय है कि लड़कियों को लिव इन रिलेशन में रहना स्वीकार करने से पूर्व 100 बार सोचने कि आवश्यकता है,,क्योंकि यह घटना साफ दर्शाती है कि संबंध स्थापित होने के बाद उस लड़की किमानसिक स्थिति क्या रही होगी,,क्योंकि साथी पुरुष ने उसे और उसकी बच्ची दोनों को रखने से मना कर दिया था,,

आरोपी लड़के ने पुलिस को बताया कि मैं बच्ची का खर्च नहीं उठा सकता इसलिए हमने उसे लावारिस छोड़ दिया आज 15 दिन की दूध मूवी बच्ची भोपाल के मात् छाया आश्रम में अपने मां-बाप के कुकर्मों की सजा भुगत रही है,यहां पर एक बात और उल्लेखनीय है जब पूरा देश ही नहीं विदेश में भी नवरात्र में देवी की आराधना और कन्या पूजन आदि का दौर अपने शबाब पर था,करीब इन्हीं दिनों में इस कन्या का भी जन्म हुआ होगा,,परंतु पापाचार का यह प्रतिफल रहा और लड़के ने इसे अपनाने से मना कर दिया,,यही बच्ची अगर लिव इन की जगह रीति रिवाज के साथ शादी होने के पश्चात जन्म लेती तो पुरुष अगर उसे पालने में असमर्थता जताता तो परिवारजन उसे शायद हरगिज़ लावारिस नहीं छोड़ते देते यह एक घटना अनेकों अनेक सवालों का खुद जवाब दे रही है,,,आज मानव समाज किसी और तेजी से जा रहा है,,पैसे कमाने की अंधी भूख,, आधुनिकरण का हावी होना,जिसके चलते परिणाम लगातार प्रतिकूल सामने आ रहे हैं,

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment