बकाया बिलो का नगर परिषद प्रतापगढ़ द्वारा भुगतान हमारी फर्म को नहीं किया गया है – कलेक्टर को दिया पत्र,
प्रतापगढ़ नगर परिषद के आदेश की पालना में लगातार संविदा पर वाहन व व्यक्तियो को लगाकर कार्य किये जा रहे है जिसका बिल भुगतान आज से 4 महिने पूर्व तक का मेरी फर्म के पक्ष में प्राप्त हुआ है परन्तु आज से 4-5 माह पूर्व से आज दिन तक का समस्त सेवा कार्यों का बिल की राशि प्राप्त होना हमारी फर्म को बाकि है उक्त बकाया राशि हमे समय पर नही मिलने से आपकी सेवा में लगे हमारे संविदा श्रमिक एवं कार्य में आने वाले उपकमो के वेतन व खर्चे की पूर्ति नहीं हो पा रहीं है इस हेतु पुर्व मे दिनांक 20.12.2023 को भी हमारे द्वारा अलग अलग पत्रो के माध्यम से नगर परिषद को अवगत कराया गया उसके पश्चात दिनांक 04.01.2024 25.01.2024 व 28.02.2024 को जरिये रजिस्टर्ड डाक नगरपरिषद प्रतापगढ़ को प्रार्थना पत्र प्रेशित किये गये थे व दिनांक 14.03.2024 को स्वयं नगर परिषद में पेश हो प्रार्थना पत्र पेश किया था लेकिन उसके बाद भी आज दिन तक उक्त शेष बकाया बिलो का नगरपरिषद प्रतापगढ़ द्वारा भुगतान हमारी फर्म को नहीं किया गया है इस बाबत हमारी फर्म ने कलेक्टर महोदय को भी दिनांक 07.03.2024 को भी जिला कलेक्टर के समक्ष प्रार्थना पत्र पेश किया था लेकिन उसके बावजुद नगर परिषद द्वारा किसी प्रकार की राशि का भुगतान नही किया गया अत निवेदन हे कि उपरोक्तानुसार बकाया बिलो की राशि का भुगतान अति शीघ्र कराने का श्रम करावे जिससे हमारी फर्म नगर परिषद प्रतापगढ द्वारा दिये गये टेण्डर के नियोजन में कर रहे श्रमिकगणो को उनक कार्यों का भुगतान समय पर कर सके अगर नगर परिषद द्वारा राशि हमे नहीं दी जाती है तो ऐसी स्थिति में हमारा टेण्डर दिनांक 31.03.2024 को समाप्ती के बाद उक्त कार्यरत श्रमिक कार्य से बन्द हो जावेगे तथा नगर परिषद में कार्यरत श्रमिक अपनी सेवाए नही देगे तथा जो संसाधन लगे हुवे है वो बन्द कर दिये जावेगे जिसकी समस्त जवाबदारी नगर परिषद की रहेगी तथा प्रतापगढ मे साफ सफाई की व्यवस्था विगडेगी जिसकी जवाबदारी प्रशासन की रहेगी।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ नगर परिषद का एक ओर कारनामा आया सामने