श्रद्धा और प्रीतिपूर्वक भजन करने वाले को कण-कण में भगवान के दिव्य दर्शन होने लगते है- संत श्री अमृतरामजी महाराज पुष्कर

श्रद्धा और प्रीतिपूर्वक भजन करने वाले को कण-कण में भगवान के दिव्य दर्शन होने लगते है- संत श्री अमृतरामजी महाराज पुष्कर

मंदसौर

Shares

श्रद्धा और प्रीतिपूर्वक भजन करने वाले को कण-कण में भगवान के दिव्य दर्शन होने लगते है- संत श्री अमृतरामजी महाराज पुष्कर

हताश, निराश किंकर्तव्यमूढ़ को सही मार्ग दिखाती है गीता- डॉ. नारायण स्वामी वृंदावन

मंदसौर। धर्मधाम गीता भवन में आयोजित पंच दिवसीय गीता जयंती महोत्सव में ज्ञान प्रवचन व्याख्यान माला के तृतीय दिवस में मुख्य वक्ता पूज्य संत श्री अमृतरामजी महाराज ने गीता के सत्रहवें अध्याय में वर्णित सात्विक राजसी और तामसी भोजन का वर्णन करते हुए कहा कि जो प्रतिदिन समय पर उचित मात्रा में सात्विक भोजन करता है वह अस्वस्थ, कभी बीमार नहीं होता, बीमार वहीं होता है जो राजसी और तामसी भोजन करता है।
जो प्रीतिपूर्वक श्रद्धा से भगवान का भजन करता है उसको कण-कण में भगवान के दिव्य दर्शन होने लगते है।
जिस प्रकार आकाश का आदि अंत कहीं नहीं है, उसी प्रकार भगवान के स्वरूप का विस्तार का आदि, अंत कही नहीं है। भगवान ने वामन अवतार में तीन पग अर्थात तीन कदम में सम्पूर्ण विश्व, धरती, आकाश, पाताल तीनों को नाप लिया था।
डॉ. नारायण स्वामी ने वर्तमान परिस्थितियों जहंा चारों और से अनाचार-अत्याचार-प्रदूषित वातावरण अनेक रोगों आदि विभीषिकाओं में जीते हुए निराश हताश किंकर्तव्य होकर सोच नहीं पा रहा है कि हम क्या करें, सब और से भटकाव ही भटकाव कोई मार्ग दिखाई नहीं दे रहा हो। ऐसी विषम परिस्थिति में यदि कोई सच्चा मार्ग दर्शक हमारा हमदर्द कोई है तो वह है एक मात्र केवल भारत ही नहीं सम्पूर्ण विश्व को मानसिक तनाव आदि से उबारने में भगवान कृष्ण की भगवद् गीता है।
गीता का अनुसरण-अनुपालन करने वाला कभी अशांत-दुःखी नहीं रह सकता।
पूज्य संत रामजी राम महाराज मचलाना, धीरजरामजी महाराज  पुष्कर के भी गीता ज्ञान पर सार गर्भित प्रवचन हुए।
धर्मधाम गीता भवन अयक्ष पुज्य रामनिवासजी महाराज, ज्योतिषज्ञ लाड़कुंवर दीदी के सानिध्य मे संतों का सम्मान ट्रस्ट उपाध्यक्ष जगदीश चौधरी, सचिव पं. अशोक त्रिपाठी व ट्रस्टी बंशीलाल टांक ने किया। संतों का जगदीशचन्द्र सेठिया, शेषनारायण माली, सत्यनारायण पलोड़, विनोद चौबे, स्वागत अध्यक्ष राजेंद्र सिंह अखावत, प्रेमचंद सिसोदिया, डॉ. रविन्द्र पाण्डेय और दाखाबाई माताजी, सुरेंद्र चौहान, राधेश्याम चौहान, रघुवीर सिंह जगावत, युवराज सिंह आदि ने स्वागत किया। संचालन पं. अशोक त्रिपाठी ने किया व आभार जगदीश चौधरी ने माना।  

ALSO READ -  जय बापू, जय भीम, जय संविधान 27 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर ब्लॉक कांग्रेस मल्हारगढ़ की मंडलम प्रभारीयो की वैठक संपन्न

ये भी पढ़े – देश में फासिस्टवादी शक्तियां हावी हो रही है कांग्रेस पार्टी इसका डट कर मुकाबला करेगी – रातडिया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *