अखबार बाटने वाले ने की पीएचडी।

अखबार बाटने वाले ने की पीएचडी।

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

अखबार बाटने वाले ने की पीएचडी।

सिंगोली:- रतनगढ़ निवासी डॉं जावेद हुसैन कुरैशी ने अंगेजी विषय में अपना शोध कार्य पूर्ण किया इनके शोध कार्य का टॉपिक चेतन भगत के उपन्यांसो में सामाजिक आर्थिक चेतना का विवेचन रहा है,
कहते हैं जहां चाह है वहा राह है पारिवारिक आर्थिक स्थिति मजबूत न होने के कारण
जावेद हुसैन ने किशोरावस्था में कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई अखबार बाटकर पुरी की एवम उस समय अखबार में पीएचडी धारक की खबर पढ़ जो स्वप्न देखा था वह आज पूरा हुआ, इस उपलब्धि का श्रेय वे अपने माता पिता एवम गुरुजनों को मानते है।
वर्तमान समय में जावेद हुसैन श्री वीरेंद्र कुमार सकलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में कार्यरत हैं।

महेंद्र सिंह राठौड़

ये भी पढ़े – जलकर सहीत अन्य करो का भुगतान नही करने वाले करीब दो दर्जन उपभोक्ताओ के नल कनेक्शन विच्छेद

Shares
ALSO READ -  जन शिक्षा केंद्र झांतला पर 449 बच्चों ने ओलम्पियाड,परीक्षा में भाग लिया।
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *