अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की बैठक हुई संपन्न

अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की बैठक हुई संपन्न

नीमच

Shares

अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की बैठक हुई संपन्न

जिला कार्यकारिणी का हुआ विस्तार…चंद्रशेखर जायसवार

नीमच – अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधू सिंह भाभर व राष्ट्रीय मंत्री भेरूलाल खदेड़ा ने नीमच,मंदसौर, रतलाम सहित अन्य कई जिलों की कार्यकारिणी के विस्तार को लेकर एक अहम बैठक भारतीय मजदूर संघ कार्यालय गोमाबाई रोड विद्युत विभाग नीमच पर ली जिसमें सर्वप्रथम भारतीय मजदूर संघ जिला अध्यक्ष नितिन साहू मीडिया प्रभारी शंभू प्रसाद शर्मा कोषाध्यक्ष पोरवाल के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष राधू सिंह भाभर व राष्ट्रीय मंत्री भैरुलाल खदेड़ा का पुष्प माला पहना मिठाई खिला भव्य स्वागत हुआ !

जिला अध्यक्ष नितिन साहू ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ देश का एक ऐसा संगठन है जो कि हर वर्गों के लोगों को साधकर व सहयोग कर चलता है

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राधू सिंह भाभर ने बैठक में अहम मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संगठन के निर्देश अनुसार हमारे संगठन साथी देश के हर कोने में प्रवास करते हुए सभी श्रमिक मजदूरों की समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचा निराकरण करवाते हैं आज पूरे मध्यप्रदेश का दौरा करने के बाद हम नीमच जिले में पधारे हैं और आज हमने यहां अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जिला संयोजक के रूप में दुर्गा शंकर दशाण निर्दलीय पार्षद नगर पालिका नीमच को नियुक्ति किया है साथ ही नीमच शहर में भारतीय मजदूर संघ के साथ-साथ कई राजनीतिक एवं समाजसेवियो व सनातनी संगठन साथीयों के द्वारा जो हमारा आत्मिय स्वागत सम्मान हुआ है उसके लिए हम नीमच की लाल माटी पर जन्मे इन सभी संगठनों के पदाधिकारियों को भी साधुवाद देते हैं !

ALSO READ -  यातायात जागरूकता हेतु पंपलेट का वितरण कर पुष्प गुच्छ से वाहन चालकों का स्वागत

इसी कड़ी में अ.भा. वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवार ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ निरंतर गरीब वर्ग मध्यम वर्ग व सामान्य वर्गों के हितों के लिए तात्पर रहता है और शासन प्रशासन की समस्त योजनाओं से उन सभी लोगों को लाभान्वित कराने का काम करता है जो कि शासन प्रशासन की योजनाओं से वंचित रह जाते हैं य वहां तक नहीं पहुंच पाते और आज हमें राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारीयों का मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ है साथ ही आगामी समय में होने वाले प्रदेश स्तरीय अधिवेशन पर भी चर्चा हुई !

कार्यक्रम में पधारे राष्ट्रीय स्तरीय पदाधिकारीयों एवं जिले के समस्त पदाधिकारीयों एवं कार्यक्रम का आभार भारतीय मजदूर संघ जिला मीडिया प्रभारी शंभू प्रसाद शर्मा ने व्यक्त किया !

कार्यक्रम में उपस्थित अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधु सिंह भाभर, राष्ट्रीय महामंत्री भेरुलाल खदेड़ा, जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवार, सचिव मोहन यादव, संगठन मंत्री विशाल राणा, भारतीय मजदूर संघ जिला अध्यक्ष नितिन साहू, मीडिया प्रभारी शंभू प्रसाद शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेश पोरवाल, कृषि ग्रामीण मजदूर संघ महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती स्नेह लता राजावत, ठेकेदार मोंटू यादव, कालू लोधा, दुर्गा शंकर दशाणा पार्षद , चंद्र प्रकाश (मोमू) लालवानी, दिलीप लालवानी, लोकेश खरे, रोहित नरवाले, रईस पटवा, काबिल खान, लक्की पठान सहित कई साथीगण उपस्थित रहे !

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *